The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Cricketer died due to heart attack in an ongoing match after hitting six in firozepur

Video: सिक्स लगाया, दो कदम आगे बढ़ा और हार्ट अटैक आ गया, पिच पर ही हो गई मौत

पंजाब के Ferozepur में छक्का मारने के तुरंत बाद एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान हरजीत सिंह के रूप में की गई है. ये घटना फिरोजपुर के डीएवी स्कूल ग्राउंड में चल रहे मैच के दौरान की है.

Advertisement
Ferozepur cricketer heart attack death
हरजीत सिंह के रूप में हुई है मृतक की पहचान. (फोटो-X Screenshot)
pic
सुकांत सौरभ
29 जून 2025 (Updated: 29 जून 2025, 06:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब के फिरोजपुर में छक्का मारने के तुरंत बाद एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान हरजीत सिंह के रूप में की गई है. ये घटना फिरोजपुर के डीएवी स्कूल ग्राउंड में चल रहे मैच के दौरान की है (Ferozepur cricketer heart attack death). मामले का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.  

वीडियो की शुरुआत बैटर के बॉल के इंतजार करने से होती है. बॉलर जैसे ही बॉल फेंकता है, बैटर उसे तेज हिट करता है. बॉल पर 6 मिल जाते हैं. हालांकि, शॉट पूरा करने के बाद वह पिच के बीच में चला जाता है. जहां वह घुटनों के बल बैठता है और गिर जाता है. उसे बेहोश होते देख, बाकी खिलाड़ी उसकी मदद के लिए दौड़ते हैं और सीपीआर देने की कोशिश करते हैं. ये वीडियो यही खत्म हो जाता है. हालांकि, मिली जानकारी के अनुसार, वह होश में नहीं आ सका. दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : 'लॉर्ड्स में एक लाख लोग नहीं...' रवि शास्त्री ने बताया किन दो स्टेडियम में होना चाहिए WTC फाइनल?

पहले भी हुए हैं मामले?

इससे पहले जून 2024 में, मुंबई में ऐसी ही एक घटना हुई थी, जिसमें 42 साल के व्यक्ति की मौत क्र‍िकेट मैच के दौरान हो गई थी. पीड़ित की पहचान राम गणेश तेवर के रूप में हुई थी, जो शहर के कश्मीरा इलाके में एक फार्महाउस में एक कंपनी की ओर से आयोजित मैच में छक्का मारने के तुरंत बाद गिर गया था. तेवर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया था. वहीं, जनवरी 2024 में भी नोएडा में ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें क्रिकेट मैच खेल रहे एक युवक की रन लेते समय अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी. मृतक की पहचान उत्तराखंड के 36 वर्षीय विकास नेगी के रूप में हुई थी.

हाल के दिनों में देश में दिल का दौरा पड़ने से लोगों की मौत की कई घटनाएं सामने आई हैं. यहां तक ​​कि 20 साल की उम्र के लोगों को भी इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, मैच कहां हारे? शुभमन गिल ने बता दिया

Advertisement