The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • sanjay Manjrekar says Rohit Sharma Controversy Does Not Fit In All-Time Indian Batting Great List

'रोहित ऑल टाइम ग्रेट नहीं', मांजरेकर ने फैंस को गुस्सा दिलाने वाली बात कर दी

पूर्व इंडियन क्र‍िकेटर Sanjay Manjrekar ने Rohit Sharma को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया है. इससे पहले, रोहित शर्मा ने जब टेस्ट क्रि‍केट से संन्यास लिया था, तब भी मांजरेकर ने उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे.

Advertisement
Rohit sharma, sanjay manjrekar, cricket news
रोहित शर्मा अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही सक्रिय हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
9 सितंबर 2025 (Published: 06:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टी20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे क्रिकेट में कब तक नजर आएंगे, ये तय नहीं है. उनके वनडे करियर पर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच, संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है, जो हिटमैन के फैंस को पसंद नहीं आएगा. मांजरेकर के मुताबिक, रोहित शर्मा भारत के महान बल्लेबाजों की लिस्ट में फिट नहीं बैठते हैं.

महान बल्लेबाजों में शामिल नहीं रोहित

संजय मांजरेकर ने दूरदर्शन के द ग्रेट इंडियन क्रिकेट शो में कहा,

रोहित शर्मा भारत के ऑल टाइम बैटिंग लेजेंड की सूची में फिट नहीं बैठते, क्योंकि हम सुनील गावस्कर , सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की बात कर रहे हैं. रोहित इस सूची में जगह नहीं बना पाए.

रोहित शर्मा ने जब टेस्ट से संन्यास लिया था, तब भी मांजरेकर ने उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा,

रोहित ने पिछली 15 पारियों में 164 रन बनाए हैं. इनमें से 10 पारियां घरेलू मैदान पर बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ थीं. औसत 10.9. मौजूदा फिटनेस के साथ, रोहित शर्मा के टेस्ट ओपनर के रूप में दिन अब खत्म हो गए थे.

ये भी पढ़ें : 'धोनी ने गिरगिट बना दिया था', कार्तिक ने माही को लेकर ऐसा क्यों कहा?

रोहित शर्मा वनडे में हैं शानदार

बल्लेबाजी में भले ही संजय रोहित को दिग्गजों जैसा न समझते होंं, लेकिन वो उन्हें एक बेहतरीन कप्तान जरूर मानते हैं. उन्हें लगता है कि रोहित एक सेल्फलेस खिलाड़ी हैं. मांजरकेर ने कहा,

बल्लेबाजी में न सही, लेकिन अगर आप वनडे क्रिकेट, सेल्फलेसनेस या कप्तानी को देखें, तो आपको रोहित शर्मा का जिक्र करना ही होगा. खासकर 2023 वर्ल्ड कप के बाद, लोगों का उनके प्रति प्यार एक अलग ही स्तर पर है. लोगों ने देखा कि वह कभी अपने बारे में नहीं सोचते थे, वह टीम के फायदे के लिए अपने हितों का त्याग करने को तैयार रहते थे. यही उनकी असली खासियत है. लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में उनका दबदबा हमेशा से ही शानदार रहा है. उन्होंने एक वनडे इनिंग में लगभग 300 रन बनाए थे. लेकिन, जब आप किसी सर्वकालिक भारतीय बल्लेबाज की बात करते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट ज्यादा अहमियत रखता है. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने उस फॉर्मेट में कोई बड़ा प्रभाव डाला.

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स भी संजय की इस तर्क को मजबूती देते हैं. रोहित शर्मा का वनडे वर्ल्ड कप में शानदार रिकॉर्ड है. वह वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के तीसरे सबसे ज़्यादा और कुल मिलाकर चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 28 मैचों में 60.57 के औसत से 1,575 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और छह फिफ्टी शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 140 है.

रोहित के नाम एक वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने इंग्लैंड में 2019 वर्ल्ड कप के दौरान पांच शतक बनाए थे, जहां उन्होंने नौ मैचों में 81.00 के औसत से 648 रन बनाए थे. भारत में हुए 2023 वर्ल्ड कप में, रोहित ने 11 मैचों में 54.27 के औसत और 125 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाकर दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, जिसमें एक शतक और तीन फिफ्टी शामिल हैं.

वीडियो: क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स पर लगाया मानसिक रूप से प्रताड़‍ित करने का आरोप

Advertisement