The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sandeep Lamichhane accused of raping a minor was arrested and taken into custody by police

एयरपोर्ट से अरेस्ट हुआ रेप का आरोपी क्रिकेटर

लंबे वक्त से तलाश रही थी पुलिस.

Advertisement
sandeep Lamichhane, Nepal cricketer, Arrested
संदीप लामिछाने (twitter/ANI)
pic
रविराज भारद्वाज
6 अक्तूबर 2022 (Updated: 6 अक्तूबर 2022, 05:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane). नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार,6 अक्टूबर को लामिछाने को नेपाल पुलिस ने काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उन्हें पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI ने इस बात की जानकारी दी है.

नेपाल के इस खिलाड़ी पर 17 साल की एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया था. नेपाल में नागरिक के बालिग होने की उम्र 18 साल है, इसलिए संदीप लामिछाने पर नाबालिग के साथ बलात्कार का केस दर्ज हुआ. जिसके बाद लामिछाने के खिलाफ 8 सितंबर को नेपाल पुलिस ने अरेस्ट वॉरेंट जारी किया था. लेकिन आरोप लगने के बाद लामिछाने अपना देश छोड़कर फरार हो गए थे. 

उनका लोकेशन नहीं ट्रेस हो पाने के बाद नेपाल पुलिस ने इंटरपोल की मदद मांगी थी. हालांकि लामिछाने ने गुरुवार, 6 अक्टूबर को फेसबुक पोस्ट के जरिए ऐलान कर दिया था कि वो देश वापस लौट रहे हैं. और वो नेपाल के समयानुसार सुबह 10 बजे त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे.

# Lamichhane ने देश लौटने की दी थी जानकारी

लामिछाने ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर बताया कि उन्होंने सरेंडर करने के बारे में पहले ही नेपाल पुलिस को लिखित रूप में सूचित कर दिया है. उन्होंने एक बड़े फेसबुक पोस्ट में लिखा,

‘अपने आप को नेपाल की अथॉरिटी के सामने सरेंडर किए जाने के किए गए कमिटमेंट के अनुसार, मैं काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कतर एयरवेज से सुबह 10:00 बजे उतर रहा हूं. मैंने इस बारे में पहले ही पुलिस को लिखित रूप में जानकारी दे दी है. मैंने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस से मेरे वकील की मौजूदगी के लिए अनुरोध किया है. मैं जांच के सभी चरणों में पूरा सहयोग करूंगा और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ूंगा. न्याय की जीत हो.’

लामिछाने ने साथ ही नेपाल की कानून-व्यवस्था पर भरोसा जताते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि मुझे न्याय मिलेगा और मैं अपने प्यारे देश का नाम और प्रसिद्धि बनाने के लिए जल्द ही क्रिकेट मैदान पर लौटूंगा. उन्होंने लिखा,

‘मुझे पता है कि मैं अपने खिलाफ साजिश और लगे गलत आरोपों के कारण मुश्किल समय का सामना कर रहा हूं. लेकिन मुझे अपनी कानून व्यवस्था पर भरोसा है. मैं जल्द ही मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों के खिलाफ कानूनी समर्थन मांगूंगा. मुझे यकीन है कि मुझे न्याय मिलेगा और मैं अपने प्यारे देश का नाम और प्रसिद्धि बनाने के लिए जल्द ही क्रिकेट मैदान पर लौटूंगा. मैं स्पीड ट्रायल के लिए अनुरोध करता हूं.’

कौन हैं sandeep Lamichhane?

संदीप लामिछाने 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद चर्चा में आए थे. इसके साथ ही वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जगह बनाने वाले नेपाल के पहले क्रिकेट खिलाड़ी भी बने थे. 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था. संदीप ने अब तक नेपाल की ओर से 30 वनडे और 44 T20I मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 69 और T20I में 85 विकेट हासिल किए हैं.

दीपक चाहर की बोलिंग का ये मोमेंट कमाल का था

Advertisement

Advertisement

()