रेप के आरोपी नेपाली क्रिकेटर ने अपनी सफाई में अब क्या कहा?
नेपाल पुलिस के साथ अब इंटरपोल भी क्रिकेटर को ढूंढेगी.

संदीप लामिछाने (sandeep Lamichhane). नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और एक बेहतरीन स्पिन बोलर. लीग से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक धूम मचाने वाले संदीप आजकल गलत वजह से चर्चा में है. हाल ही में इस खिलाड़ी पर 17 साल की एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद इनके खिलाफ़ वारंट भी जारी हुआ. लेकिन संदीप अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. क्योंकि वह इस घटना के सामने आने के बाद से ही विदेश में हैं.
आरोप लगाने वाली लड़की की उम्र 17 साल बताई गई है. जिसके बाद काठमांडू पुलिस ने लड़की की मेडिकल जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने क्रिकेटर पर रेप का मामला दर्ज कर लिया. चूंकि नेपाल में नागरिक के बालिग होने की उम्र 18 साल है. इसलिए संदीप लामिछाने पर नाबालिग के साथ बलात्कार का केस दर्ज हुआ है. जिसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. वारंट जारी होने के बाद लामिछाने को टीम की कप्तानी से निलंबित कर दिया गया है.
वारंट जारी होने के बाद से संदीप फरार हैं. और उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है. इसी बीच नेपाल की पुलिस ने क्रिकेटर की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद ली है. जिसके बाद संदीप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद को निर्दोष बताया है.
संदीप लामिछाने के मुताबिक वो अपने खिलाफ लगे आरोपों के खिलाफ़ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. हालांकि उन्होंने अपने वतन लौटने की कोई तारीख का जिक्र नहीं किया. संदीप ने नेपाली भाषा में एक लंबा फेसबुक पोस्ट लिखकर बताया,
‘मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, जिसकी वजह से मैं मानसिक तौर पर काफी परेशान हूं. समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या करूं, क्या ना करूं. मैं बीमार हूं, लेकिन अब तबीयत में सुधार आ रहा है. मैं अपने खिलाफ लगे आरोपों के खिलाफ़ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं. और जल्द अपने वतन लौटने का प्लान कर रहा हूं.’
संदीप के खिलाफ इंटरपोल ने 'डिफ्यूजन' नोटिस जारी किया है. जिसके मुताबिक अब संदीप जिस भी देश में होंगे, वहां मौजूद इंटरपोल की यूनिट उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. इस नोटिस के जारी होने पर सभी सदस्य देश संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर नोटिस जारी करने वाले देश को सौंपने में मदद करते हैं.
कौन हैं sandeep Lamichhane?संदीप लामिछाने 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद चर्चा में आए थे. इसके साथ ही वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जगह बनाने वाले नेपाल के पहले क्रिकेट खिलाड़ी भी बने थे. 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था. संदीप ने अब तक नेपाल की ओर से 30 वनडे और 44 T20I मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 69 और T20I में 85 विकेट हासिल किए हैं.
रोहित शर्मा से कप्तानी नहीं हो पा रही है तो छोड़ दें!

.webp?width=60)

