The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Delhi Police RCB Winning Post 18 Years Wait Vaibhav Suryavanshi Tata Curvv

दिल्ली पुलिस ने RCB की जीत पर मजे लिए तो यूजर ने कहा, 'खुद तो 18 सेकेंड में घूंसा मार देते हो'

Delhi Police के वायरल पोस्ट पर कुछ लोगों ने लिखा कि Vaibhav Suryavanshi को 14 साल में ही गाड़ी मिल गई, उसका क्या? एक यूजर ने तो ये भी लिखा कि पुलिस धैर्य की बात कर रही है लेकिन वो खुद घूंसा मारने से पहले धैर्य नहीं दिखाती.

Advertisement
Patience Zaroori Hai Delhi Police Post
RCB की जीत पर दिल्ली पुलिस का पोस्ट वायरल है. (तस्वीर: PTI/इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
4 जून 2025 (Published: 01:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

18 सालों के इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को IPL में जीत मिली. टीम के फैन्स भावनाओं में बहने लगे. दिल्ली पुलिस (Delhi Police IPL Post) ने जीत के इस जश्न के जरिए एक अहम संदेश दे दिया. उन्होंने RCB के धैर्य के लिए उनकी सरहाना की और मजे भी ले लिए. यूजर्स इस पोस्ट की खूब चर्चा हो रही है.

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,

विराट जीत के लिए पेशेंस (धैर्य) जरूरी है.

पोस्ट में एक पोस्टर भी नत्थी है. इस पर लिखा है,

देख लो! (विराट ने) 18 साल इंतजार किया… और तुम अभी से कार और बाइक चलाने के लिए मम्मी-पापा से जिद करते रहते हो.

दिल्ली पुलिस के पोस्ट पर यूजर्स की प्रतिक्रिया

इस पोस्ट पर यूजर्स ने खूब प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने दिल्ली पुलिस की सराहना की, कुछ लोगों ने वैभव सूर्यवंशी का जिक्र कर दिया और कुछ ने तो उलटे दिल्ली पुलिस के ही मजे ले लिए. एक यूजर ने लिखा,

गेल, कोहली और एबी डी विलियर्स एक साथ चिल्ला रहे हैं, 'इ साल कप नामदु'. दिल्ली पुलिस भी खेल गई.

Delhi Police X Post on IPL Win RCB
RCB का 18 सालों का इंतजार.

एक अन्य यूजर ने लिखा,

दिल्ली पुलिस की सोशल मीडिया का ये सबसे बेहतर रूप है.

Delhi Police on Driving Age
दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया की प्रशंसा.

अनुज नाम के यूजर ने लिखा,

सही समय पर सही ट्विट. बहुत बढ़िया दिल्ली पुलिस.

Delhi Police Viral Post IPL
‘सही समय पर सही ट्विट.’
वैभव सूर्यवंशी को 14 की उम्र में मिली कार

एक अन्य यूजर ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के लिए लिखा,

सर, वो वैभव को टाटा वालों ने 14 साल की उम्र में Curvv कार दे दी.

Vaibhav Suryanashi Gets Tata Curvv
14 साल के वैभव को कार मिली.

वैभव IPL 2025 में 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' बने हैं. इसीलिए उनको Curvv कार दी गई है. युविका नाम के यूजर ने लिखा,

वैभव सूर्यवंशी को टाटा कर्व कार मिली, उसका क्या!

Viabhav Suryanshi IPL Super Striker
'वैभव के बारे दिल्ली पुलिस का में क्या कहना है?'

रविंदर ने लिखा,

वैभव सूर्यवंशी बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाएगा अब.

Delhi Police Post Vaibhav Suryavanshi
‘बिना लाइसेंस के वैभव…’

ये भी पढ़ें: 'मैं जा रहा हूं, बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा' जीत से ठीक पहले कोहली ने डिविलियर्स से क्या कहा था?

‘दिल्ली पुलिस 18 सेकेंड नहीं लगाती घूंसा मारने में’

कुछ लोगों ने इस पोस्ट पर दिल्ली पुलिस को ही घेर लिया. आकाश नाम के यूजर ने लिखा,

और दिल्ली पुलिस तो घूसा मारने में 18 सेकेंड भी इंतजार नहीं करती.

Delhi Police IPL Winning Post
'दिल्ली पुलिस तो घूंसा मार देती है.'

स्नेहा ने लिखा, 

आप पकड़ के अंदर क्यों नहीं करते? निबंध लिखवा के काम खत्म कर देते हो, इसलिए वो दोबारा आते हैं.

IPL Final Post by Delhi Police
'निबंध लिखवाकर मामला खत्म क्यों करते?'

एक यूजर ने लिखा,

18 साल इंतजार नहीं किया, 17 साल ट्राई पर ट्राई किया. तो क्या हम भी कार, बाइक चलाने के लिए ट्राई पर ट्राई करें?

Delhi Post X Viral Post
‘17 सालों तक कोशिश की.’

एक पोस्ट में दिल्ली पुलिस से कहा गया,

किसी दिन ट्वीट करके बताइए कि दिल्ली पुलिस ने इन अठारह सालों में क्या-क्या हासिल किया.

Delhi Post Viral X Post
'दिल्ली पुलिस अपना काम भी बताए.'

3 जून, 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2025 का फाइनल खेला गया. RCB को 6 रनों से जीत मिली.

वीडियो: ट्रॉफी जीतने के बाद बोले कोहली 'आज मैं बच्चे की तरह सोउंगा'

Advertisement