जायसवाल-गिल के बाद लीड्स टेस्ट में और कौन-कौन शतक लगाएगा, सचिन-गांगुली ने पहले ही बता दिया
लीड्स के पहले दिन भारत की बल्लेबाजी देख Sachin Tendulkar और Saurav Ganguly को 23 साल पुराना मैच याद आ गया. दोनों ने युवा बल्लेबाजों को लेकर कही बड़ी बात.

भारतीय टीम ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson Tendulkar Trophy) के लीड्स टेस्ट के पहले दिन युवा बल्लेबाजों के दम पर अच्छी शुरुआत हासिल की. कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शतक के अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी अर्धशतक जड़ा. भारत की बल्लेबाजी ने सचिन तेंदुलकर को साल 2002 में हेडिंग्ले में खेले गए टेस्ट मैच की याद दिला दी. सचिन पहली पारी में एक और शतक की उम्मीद कर रहे हैं वहीं सौरव गांगुली ने चार शतक की संभावना जता दी है.
तेंदुलकर को याद आया 2002 का टेस्टसाल 2002 में भारत ने हेडिंग्ले टेस्ट में जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने शतक जमाया था. भारत ने इसके बाद हेडिंग्ले में कभी कोई टेस्ट नहीं जीता. सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा,
सौरव गांगुली देखना चाहते हैं 4 शतकवीरकेएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ठोस नींव रखी जिसके कारण भारत के लिए पहला दिन अच्छा रहा. यशस्वी और शुभमन गिल को उनके शानदार शतकों के लिए बधाई. ऋषभ पंत का योगदान टीम के लिए उतना ही अहम था. भारत की बल्लेबाजी ने मुझे 2002 में हेडिंग्ले टेस्ट की याद दिला दी, जब राहुल, सौरव गांगुली और मैंने पहली पारी में शतक बनाए थे और हम टेस्ट जीत गए थे, आज यशस्वी और शुभमन ने अपना काम कर दिया है. इस बार तीसरा शतक कौन लगाएगा?
उनके इस पोस्ट पर सौरव गांगुली ने भी जवाब दिया. उनके मुताबिक ऋषभ पंत और करुण नायर भी यहां शतक लगा सकते हैं. उन्होंने लिखा,
हाय चैंप. इस अच्छी पिच इस बार 4 शतक लग सकते हैं. पंत और शायद करुण. 2002 में पहले दिन की पिच इससे थोड़ी अलग थी.
यह भी पढ़ें - कप्तान गिल और यशस्वी ने टीम इंडिया को लीड्स में दिलाई रिकॉर्ड शुरुआत
मैच का हालइंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ. गिल और जायसवाल के शतक के अलावा ऋषभ पंत के अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने पहले दिन 3 विकेट पर 359 रन बनाए. इनके अलावा केएल राहुल ने 42 रन बनाए लेकिन साई सुदर्शन खाता नहीं खोल सके. दिन का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर थे.
गिल और पंत के बीच 138 रन की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने दो और ब्रायडन कार्स ने एक विकेट लिया.
वीडियो: कहानी 2002 के Leeds टेस्ट की, सचिन-द्रविड़-गांगुली की तिकड़ी ने इंग्लिश गेंदबाजों को खूब परेशान किया था