The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ind vs eng Captain Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal gives Team India a record start on day one

कप्तान गिल और यशस्वी ने टीम इंडिया को लीड्स में दिलाई रिकॉर्ड शुरुआत

कप्तान Shubman Gill और Yashasvi Jaiswal ने सेंचुरी जड़कर टीम इंडिया को लीड्स में रिकॉर्ड शुरुआत दिलाई. पहले ही दिन टीम इंडिया ने 350 से ज्यादा रन बोर्ड पर जड़ दिए. कप्तान गिल 127 और उपकप्तान Rishabh Pant 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

Advertisement
Shubman Gill, Rishabh Pant, Yashasvi Jaiswal, BCCI, Team India in England, England vs India, India vs England, India tour of England, Gautam Gambhir, KL Rahul
यशस्वी ने बनाए 101 रन और कप्तान शुभमन 127 रन पर हैं नाबाद. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
20 जून 2025 (Updated: 21 जून 2025, 07:39 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टीम इंडिया को लीड्स (Team India in Leeds Test) में रिकॉर्ड शुरुआत दिलाई. पहले ही दिन टीम इंडिया ने 350 से ज्यादा रन बोर्ड पर जड़ दिए. टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 3 विकेट पर रिकॉर्ड 359 रन बना लिए. कप्तान शुभमन गिल 127 और उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

पहले ही दिन बना दिए रिकॉर्ड रन

टीम इंडिया ने इसी के साथ 2022 में एजबेस्टन में मैच के पहले दिन 338 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इंग्लिश टीम टेस्ट क्र‍िकेट में आक्रामक बैजबॉल शैली को बढ़ावा देता आया है. लेकिन, युवाओं से लैस टीम इंडिया ने पहले ही दिन लीड्स में 85 ओवर में 3 विकेट पर 359 रन जड़कर मजबूत शुरुआत कर ली है. पहले ही सेशन में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 91 रन जड़कर ठोस शुरुआत दिला दी थी. लेकिन, इसके बाद लंच से ठीक 5 मिनट पहले लगातार दो विकेट गिर गए. हालांकि, कप्तान शुभमन ने पहले यशस्वी के साथ फिर पंत के साथ लंबी साझेदारी टीम को मजबूत स्थ‍िति में पहुंचाया. शुभमन ने तीसरे विकेट के लिए यशस्वी के साथ 129 रन और चौथे विकेट के‍ लिए पंत के साथ अब तक 138 रन जोड़ लिए हैं.

ये भी पढ़ें : गिल ने कप्तान बनते ही जड़ा शतक, वो कर दिखाया जो गांगुली और धोनी भी नहीं कर सके थे!

हर सेशन में टीम इंडिया ने किया डोमिनेट 

लीड्स टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के बैटर्स के नाम रहा. पहले सेशन में जहां यशस्वी और राहुल ने इंग्लिश बॉलर्स की क्लास ली. दूसरे सेशन में यशस्वी ने कप्तान गिल के साथ उन्हें खूब मेहनत कराया. तीसरे सेशन की शुरुआत में जब यशस्वी आउट हो गए तो उनकी जगह आए ऋषभ पंत ने भी इंग्लिश बॉलर्स की खूब खबर ली. कप्तान बेन स्टोक्स को छोड़ दें तो कोई भी बॉलर कोई खास योगदान नहीं दे सका. स्टोक्स ने डेब्यूटांट साई सुदर्शन को शून्य और यशस्वी जायसवाल को 101 रन पर आउट किया. वहीं, ब्राइडन कार्स को केएल राहुल के रूप में एक सफलता मिली. अंतिम सेशन में टीम इंडिया के दोनों लीडर्स आक्रामक हुए तो इंग्लिश बॉलर्स को लगा विकेट मिल जाएगा, पर दोनों ही बैटर्स ने अंत तक बैटिंग कर टीम इंडिया की दमदार शुरुआत को और मजबूत कर दिया. 

वीडियो: वार्मअप मैच में कप्तान गिल चमके, राहुल की भी फिफ्टी, शार्दुल बॉलिंग में छाए

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement