The Lallantop
Advertisement

जब आउट होने के बाद फूट-फूट कर रोते हुए पविलियन तक गए थे सचिन तेंडुलकर!

मास्टर ब्लास्टर ने खुद सुनाई ये पुरानी कहानी.

Advertisement
Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर (फोटो: फाइल)
pic
निहारिका यादव
19 अगस्त 2022 (Updated: 19 अगस्त 2022, 06:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सचिन तेंडुलकर. इस महान क्रिकेटर ने अपने 25 साल लंबे करियर के दौरान भारतीय क्रिकेट को कई यादगार लम्हे दिए हैं. 1990 से 2011 तक वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करते हुए तेंडुलकर ने एक के बाद एक बल्लेबाजी के तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम किये. तेंडुलकर ने जब भी शतक बनाया, फ़ैन्स खुशी से झूम उठते थे. वहीं जब भी वो सस्ते में आउट हुए तो लोग अपना टीवी बंद कर देते थे.

सचिन ने ये मुकाम बहुत मेहनत और लगन से हासिल किया था. अब उन्होंने अपने शुरुआती दिनों का एक भावुक क़िस्सा साझा किया है. अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए एक वीडियो में तेंडुलकर ने मुंबई के लिए अपने अंडर -15 क्रिकेट के दिनों की यादें साझा करते हुए याद किया, कि कैसे वो पविलियन जाते समय पूरे रास्ते फूट-फूट कर रोए थे. अपने इस वीडियो में सचिन ने कहा,

‘अभी मैं पुणे के PYC क्लब में हूं, जहां मैंने 1986 के आसपास मुंबई के लिए अपना पहला अंडर-15 क्रिकेट मैच खेला था.’

इस वीडियो में सचिन आगे कहते हैं,

‘मैं अपनी बल्लेबाजी के दौरान यहां नॉन-स्ट्राइकर्स एंड पर खड़ा था और मेरे स्कूल के दोस्त राहुल गणपुले स्ट्राइकर्स एंड पर थे. राहुल विकेट्स के बीच तेज रनर थे. उस दिन मैच में राहुल ने एक ऑफ ड्राइव मारा था और मुझे विकेट्स के बीच तीसरे रन के लिए दौड़ना पड़ा, लेकिन मैं उस समय बहुत तेज नहीं दौड़ता था. और मैं सिर्फ चार रन बनाकर रन आउट हो गया.

वो रन आउट अभी भी मेरी यादों में ताजा है, क्योंकि मुझे अच्छे से याद है कि आउट होने के बाद मैं पविलियन जाते समय लगातार रोया था. मैं बहुत निराश था क्यूंकि आखिरकार यह मेरा पहला मैच था और मैं बड़ा स्कोर बनाना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’

सचिन ने इसके बाद वीडियो में ये भी बताया कि मुंबई अंडर-15 टीम के तब के मैनेजर अब्दुल इस्माइल, मिलिंद रेगे और वासु परांजपे जैसे कई अन्य सीनियर्स ने उन्हें सांत्वना दी और आने वाले मैचेस में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया. सचिन ने वीडियो के अंत में कहा,

‘मैं लगभग 35 साल बाद इस मैदान पर वापसी कर रहा हूं. इसलिए मैं अभी थोड़ा भावुक हूं.’

सचिन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक T20I मैच खेला है. उन्होंने टेस्ट में 15,921 रन, वनडे में 18,426 रन और T20I में 10 रन बनाए हैं. सचिन के नाम टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक हैं. वहीं, वनडे में उनके नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक हैं.

ICC के 2023-27 men’s cricket schedule में match की संख्या बढ़ने का क्या असर होगा ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement