कोहली-राहुल के शतकों के बाद सबसे काम की बात सचिन तेंदुलकर ने उठाई
सचिन ने अपने ट्वीट में जो कहा वो वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से बहुत इम्पोर्टेंट है.

एशिया कप (Asia Cup 2023) में आज यानी 11 सितंबर को भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया. विराट कोहली और केएल राहुल की 233 रनों की पार्टनरशिप तो क्रिकेट फैन्स के दिलो-दिमाग में कई दिनों तक लाइव चलती रहेगी. एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को 357 रन का बड़ा लक्ष्य दिया है. भारत की बल्लेबाजी पूरी हुई, तो ट्विटर पर केएल राहुल के साथ कोहली की विराट पारी का खुमार सोशल मीडिया पर छाया रहा. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने भी X पर विराट कोहली और केएल राहुल को उनके शतक पर बधाई दी है.
यहां पढ़ें- विराट कोहली की फ़िनिशिंग देख, आपको भी यही बात याद आई?
तेंदुलकर बोले- ‘वेल प्लेड! कीप इट अप’सचिन तेंदुलकर ने जो लिखा है वो वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से बहुत इम्पोर्टेंट है. मास्टर ब्लास्टर ने कहा है,
"विराट और केएल (राहुल) को शतक के लिए बधाई. #TeamIndia के लिए एक बड़ा सकारात्मक संकेत है कि हमारे सभी टॉप 6 बल्लेबाजों - रोहित, शुभमन, विराट, केएल, ईशान और हार्दिक ने 2 मैचों में अलग-अलग चरणों में रन बनाए हैं.
बहुत बढ़िया! इसे जारी रखिए."
मैच की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 122 और केएल राहुल ने नाबाद 111 बनाए. वहीं शुभमन गिल ने 58 और कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी.
इससे पहले 2 सितंबर को पल्लेकल में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम को ना सिर्फ़ संभाला था, बल्कि ठीकठाक स्कोर तक भी पहुंचाया था. दोनों ने मिलकर भारत के लिए 138 रनों की साझेदारी की थी. इस मैच में भारत ने 48.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 266 रन बनाए थे. हालांकि, बारिश के कारण ये मैच रद्द कर दिया गया था.
यहां पढ़ें- ईशान-हार्दिक की ऐसी बैटिंग, टूट गया सालों पुराना द्रविड़ और युवी का रिकॉर्ड
राहुल-विराट का तूफ़ान, ये रिकॉर्ड हमेशा याद रहेगा!रिजर्व डे के कारण 11 सितंबर को मिले मौके का टीम इंडिया ने पूरा फायदा उठाया. विराट कोहली और केएल राहुल ने एशिया कप इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप बनाई. इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के नाम था.
बारिश की आशंका के बीच जब रिजर्व डे मैच शुरू हुआ तो कोहली और राहुल दोनों नहीं रुके. दोनों ने पारी के अंत तक विकेट नहीं गिरने दिया. और भारत का स्कोर दो विकेट पर 356 रन पहुंचा दिया. इस दौरान विराट कोहली ने अपना 47वां और राहुल ने छठवां वनडे शतक ठोक दिया.
वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान गौतम गंभीर ने विराट कोहली की इस पारी पर कहा...