The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sachin Tendulkar on deep fake viral video master blaster blast fake ad video

सचिन तेंडुलकर भी हुए डीपफेक के शिकार, वायरल वीडियो को लेकर लोगों से क्या अपील की ?

मास्टर ब्लास्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में चेहरा और आवाज सचिन तेंडुलकर का है. इसको लेकर सचिन ने क्या कहा है?

Advertisement
Sachin tendulkar, Deep fake, viral video
सचिन तेंडुलकर का डीप फेक वीडियो वायरल (Twitter/Sachintendulkar)
pic
रविराज भारद्वाज
15 जनवरी 2024 (Updated: 15 जनवरी 2024, 02:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar). मास्टर ब्लास्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में चेहरा और आवाज सचिन तेंडुलकर का है. इस वीडियो में सचिन को एक ऐप का प्रचार करते हुए दिखाया गया है. लेकिन इस वीडियो की सच्चाई कुछ और है. मास्टर ब्लास्टर के मुताबिक ये Deepfake का मामला है.

 अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर ये फेक वीडियो शेयर करते हुए सचिन लिखा,

“ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है. टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है. आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या ऐप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें.”

सचिन ने आगे सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से इस तरह के वीडियो पर कार्रवाई करने की अपील की. उन्होंने कहा,

“सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए. उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का दुरुपयोग खत्म हो.”

सचिन ने अपने पोस्ट में भारत सरकार की इलेक्‍ट्रॉनिक और IT मंत्रालय के साथ-साथ महाराष्ट्र साइबर सिक्योरिटी और यूनियन मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर को टैग किया है.

रश्मिका का डीपफेक हुआ था वायरल

हाल ही में अभिनेत्री Rashmika Mandanna का डीपफेक वीडियो चर्चा का विषय बन गया था. इस वीडियो में एक महिला को लिफ्ट में एंटर करते देखा जा सकता है. वीडियो में चेहरा रश्मिका का लगा था, लेकिन असल में ये कोई और महिला थी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से उस महिला का चेहरा हटाकर रश्मिका के चेहरे को लगाया गया. इसको लेकर खूब बवाल मचा था. डीपफेक पर रश्मिका का भी पोस्ट आया था. उन्होंने इस पर दुख जताते हुए लिखा,

“मुझे इस बारे में बताते हुए बहुत दुख हो रहा है. मेरा डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल किया जा रहा है. सच कहूं तो इस तरह की चीज सिर्फ मेरे लिए डरावनी नहीं है, बल्कि तकनीक का जिस तरह इस्तेमाल किया जा रहा है उससे तो हर किसी को इससे खतरा है.”

रश्मिका ने लिखा कि आज के समय में उनके परिवार और करीबी लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया है. लेकिन अगर ऐसा उनके साथ स्कूल या कॉलेज के दिनों में होता तो वो इस सिचुएशन को हैंडल करने के बारे में सोच भी नहीं सकतीं. उन्होंने लिखा,

“इससे पहले कि और लोग इस तरह की आइडेंटिटी थेफ्ट (किसी की पहचान से खिलवाड़) की चपेट में आएं, हमें कम्युनिटी के रूप में तुरंत इस पर ध्यान देना होगा.”

रश्मिका के डीपफेक की हकीकत सामने आने के बाद कई लोगों ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है. दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा,

“आम पब्लिक के लिए उपलब्ध होने के बाद AI के गलत इस्तेमाल की कई घटनाएं सामने आई हैं. मसलन आवाज बदलकर या वीडियो कॉल में इमेज लगाकर ठगी करने की. कई हॉलीवुड एक्टर इसके गलत इस्तेमाल को लेकर आगाह कर चुके हैं. ऐसे में रश्मिका का वीडियो आने के बाद सवाल उठना लाजमी है कि आखिर इसके लिए कोई नियम कानून होंगे या नहीं.”

बहरहाल डीपफेक क्या है? ऐसे वीडियो बनाने पर क्या सजा मिलेगी? ये सबकुछ आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

Advertisement