The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • K srikkanth claims that team management is playing game with sanju samson

अय्यर की वापसी के लिए संजू सैमसन की कुर्बानी? पूर्व क्रिकेटर का टीम मैनेजमेंट पर बड़ा आरोप

Asia Cup में संजू सैमसन को ओपनिंग करते हुए नहीं देखा गया. कई फैन्स ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर सवाल भी खड़े किए. इसी मुद्दे पर फॉर्मर इंडियन क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ( K Srikkanth) ने खुलकर अपनी राय रखी.

Advertisement
Sanju samson, Asia cup, IND vs PAK
संजू सैमसन को लेकर मैनेजमेंट पर उठे सवाल (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
11 सितंबर 2025 (Published: 05:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप (Asia Cup) के पहले मैच में इंडिया ने UAE को 9 विकेट से मात दी. हालांकि इस दमदार जीत के बाद भी कई फैन्स निराश हो गए, जब उन्होंने संजू सैमसन को ओपनिंग करते हुए नहीं देखा. कई फैन्स ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर सवाल भी खड़े किए. इसी मुद्दे पर फॉर्मर इंडियन क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ( K Srikkanth) ने खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने टीम की प्लेइंग XI पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि मैनेजमेंट संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम से बाहर करने की साजिश कर रहा है.

कृष्णमाचारी श्रीकांत ने यूट्यूब चैनल पर कहा,

मुझे लगता है कि संजू को पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी कराना बहुत गलत है. इससे बस श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी का रास्ता बनाया जा रहा है और कुछ नहीं. संजू ने पांचवें नंबर पर ज़्यादा बल्लेबाज़ी नहीं की है. मेरे हिसाब से उन्हें उस नंबर पर बल्लेबाज़ी भी नहीं करनी चाहिए. अगर वो पांचवें नंबर पर खेलेंगे तो उनका आत्मविश्वास डगमगा जाएगा. मैं उनके लिए ज़्यादा खुश नहीं हूं. संजू को मैं चेतावनी देता हूं कि यह उनका आखिरी मौका है. अगर वह इस नंबर पर अगली तीन पारियों में रन नहीं बना पाए तो श्रेयस अय्यर उनकी जगह ले लेंगे.

संजू सैमसन की बात करें तो बतौर ओपनर उन्होंने भारत के लिए कई अहम पारियां खेली हैं. पिछली 12 पारियों में उनका औसत करीब 38 का रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 183.70 रहा है. इन पारियों में उन्होंने तीन शतक लगाए हैं, जिनमें से दो साउथ अफ्रीका और एक बांग्लादेश के खिलाफ आए हैं. दरअसल, इस एशिया कप के लिए श्रेयस अय्यर को टीम में नहीं चुना गया. इसके बाद संजू सैमसन का बैटिंग नंबर बदल दिया गया, जिससे फैंस खास खुश नहीं दिखे. इसको लेकर श्रीकांत ने आगे कुछ गंभीर सवाल भी उठाए. उन्होंने कहा,

वे संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में खिला रहे हैं. क्या उन्हें फिनिशर की भूमिका दी जाएगी? नहीं. वह काम हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे करेंगे. तो सैमसन पांचवें नंबर पर खेलेंगे. क्या वह अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे? यह बड़ा सवाल है. आपने संजू सैमसन को जितेश शर्मा से आगे रखा है. इस एशिया कप के लिए यह ठीक है, लेकिन टी20 विश्व कप में क्या होगा?

ये भी पढ़ें: कोच गंभीर ने जताया भरोसा, क्या अब मिडिल ऑर्डर के लिए खुद को रिइनवेंट कर पाएंगे संजू?

श्रीकांत ने अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा,

भारत को अगले साल फरवरी में टी20 विश्व कप में अपना खिताब बचाना है. इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे. टीम इंडिया के पास मौका है कि वह इस एशिया कप में अपनी ताकत और कमजोरियों को परखे. फिलहाल यह टीम एशिया कप जीत सकती है, लेकिन टी20 विश्व कप जीतना इतना आसान नहीं होगा.

बताते चलें कि एशिया कप 2025 में इंडिया का अगला मुकाबला पाकिस्तान से है, जो 14 सितम्बर को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया का सामना ओमान से होगा. पहला मैच जीतकर इंडिया ग्रुप B की अंक तालिका में सबसे ऊपर है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना अब मुश्किल नहीं लग रहा.

(ये खबर हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे अंकित ने लिखी है.)

वीडियो: ओपनिंग में शुभमन गिल या संजू सैमसन? रवि शास्त्री ने बहस पर लगाया विराम

Advertisement