The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • SA20 Sunrisers Fan won 2 million US Dollar for brilliant one handed catch

एक कैच ने फ़ैन को कैसे जिताए 17,17,56,200 रुपये?

मैच देखने गए एक क्रिकेट फ़ैन की जिंदगी ही बदल गई. इस फ़ैन ने मैच के दौरान एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसके लिए उसे करोड़ों रुपये की रकम मिली. लेकिन इस कैच में ऐसा क्या खास था?

Advertisement
SA20, Cricket
ब्रेविस के छक्के ने फ़ैन को जिता दिए दो मिलियन (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
10 जनवरी 2025 (Published: 03:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फ़र्ज़ कीजिए कि आप क्रिकेट के बहुत बड़े शौकीन हैं. ग्राउंड जाकर मैच देखना आपका पैशन है. इसके लिए आप लंबी दूरी की यात्राएं करने से भी नहीं हिचकते. भयंकर भीड़भाड़ वाले स्टेडियम में धक्का-मुक्की कर घुसते हैं, अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखते हैं. और घर लौट आते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में आप वक्त के साथ पैसे भी खर्च करते हैं.

लेकिन क्या हो कि आप मैच देखने जाएं और वहां आपको जिंदगी बदलने भर की रकम मिल जाए? आप तो कहेंगे- मजे ही मजे. लेकिन ऐसा कहां होता है? चलिए बता देते हैं. ऐसा हो सकता है साउथ अफ़्रीका की अपनी T20 लीग, SA20 में. लीग का तीसरा सीज़न शुरू हो चुका है. 9 जनवरी, गुरुवार को सीजन का पहला मैच सनराइजर्स ईस्टर्न केप और MI केप टाउन के बीच खेला गया.

यह भी पढ़ें: पाखंडी... गौतम पर गंभीर आरोप लगा गया KKR का पूर्व प्लेयर

ये मैच सनराइजर्स के घर, सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिज़ाबेथ में हुआ. और इसी मैच के दौरान एक फ़ैन की जिंदगी ही बदल गई. मैच देखने पहुंचे इस शख्स ने सोचा भी नहीं होगा, कि बीच मैच उसकी झोली में 20 लाख अमेरिकी डॉलर, यानी 17,17,56,200 रुपये आ गिरेंगे. लोकल करेंसी में बात करें तो 20 लाख अमेरिकी डॉलर में 3,79,39,145 रैंड्स होते हैं.

दरअसल इस फ़ैन को ये रुपये मिले एक कैच पकड़ने के लिए. बात MI की बैटिंग के आठवें ओवर की है. ओवर की पहली ही गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस ने बहुत लंबा छक्का मारा. गेंद सीधे स्टैंड की ओर उड़ चली. और वहां फ़ील्डिंग कर रहे एक शख्स ने इसे एक हाथ से कैच कर लिया. रीप्लेज़ में स्पष्ट हो गया कि गेंद एक ही हाथ से कैच की गई है. इसके साथ ही फ़ैन को दो मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलने पक्के हो गए.

दरअसल इस लीग की स्पॉन्सर बेटवे ने एक नियम बना रखा है. इसके मुताबिक अगर कोई फ़ैन एक हाथ से क्लीन कैच पकड़ लेगा, तो उसे दो मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. नियम के मुताबिक कैच एकदम क्लीन होना चाहिए. इस कैच से पहले गेंद कहीं और ना टकराई रहे. किसी हैट, छाते, हाथ, कंधे, छाती पर लगकर आया कैच नहीं माना जाएगा. अगर गेंद कैच करने वाले दर्शक के दोनों हाथों या एक ही हाथ में उछल गई, तो भी कैच नहीं माना जाएगा.

वीडियो: T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान का सपना टूटा, साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास

Advertisement