ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे टेस्ट मैच में नौ विकेट से हरा दिया है. इंदौर केमैदान पर करीबन ढाई दिन के खेल में कुल 31 विकेट गिरे. जिसमें से 14 विकेट तो पहलेही दिन गिर गए. ऐसे में मैथ्यू हेडन, मार्क वॉ और माइकल क्लार्क जैसे कई दिग्गजऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स ने पिच पर सवाल खड़े किए. जिसके बाद अब टीम इंडिया केकैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का करारा जवाब सामने आया है. प्रेस कांफ्रेंस केदौरान रोहित से पिच को लेकर सवाल किए गए. जवाब में रोहित ने कहा कि ऐसा बोलने वालेपूर्व क्रिकेटर्स ने कभी इस तरह की पिच पर नहीं खेला. देखिए वीडियो.