22 अप्रैल के Pahalgam Attack के बाद जब Jammu Kashmir में डर का माहौल बना. लोगपलायन करने लगे, तब मस्जिदों में लोगों को पनाह मिली. खासकर, राजौरी टाउन की एकमस्जिद में लोगों के लिए सिर छुपाने, खाना-पानी और आराम का इंतजाम किया गया. 8 मईको पाकिस्तान की तरफ से भारी ड्रोन और मोर्टार शेलिंग शुरू हुई, जिसे OperationSindoor के तहत भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. इस बारे मेंयहां के लोकल मुस्लिमों ने क्या कहा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.