The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sarfaraz Khan should have got a chance people must stop playing god said Sanjay Manjrekar INDvsAUS

भगवान बनने की कोशिश... सरफ़राज़ के सपोर्ट में किसे सुना गए मांजरेकर?

सरफ़राज़ खान ऑस्ट्रेलिया टूर पर एक मैच भी नहीं खेल पाए. और उन्हें मौके ना मिलने से पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर बहुत गुस्सा हैं. संजय ने इस पर रिएक्ट करते हुए साफ कहा है कि लोगों को भगवान बनने की कोशिशें बंद कर देनी चाहिए.

Advertisement
Sarfaraz Khan
सरफ़राज़ खान को मौका क्यों नहीं मिला? (AP)
pic
सूरज पांडेय
8 जनवरी 2025 (Published: 03:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह हारकर लौट रही है. इस टूर पर भारतीय बल्लेबाजी का हाल खराब रहा. लेकिन लगातार फ़ेल्यॉर के बावजूद, दो ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्हें मौके नहीं मिले. ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन और सरफ़राज़ खान पूरे टूर के दौरान बेंच पर ही बैठे रहे. जबकि अपने छोटे से टेस्ट करियर में सरफ़राज़ और लंबे डोमेस्टिक करियर में अभिमन्यु ने बढ़िया प्रदर्शन किया है.

इसके बावजूद, इन प्लेयर्स को ऑस्ट्रेलिया में इग्नोर किया गया. पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर इस बात से नाखुश हैं. क्रिकइंफ़ो से बात करते हुए उन्होंने कहा,

'सरफ़राज़ खान को फ़र्स्ट क्लास लेवल में उनके बेहतरीन रिकॉर्ड का इनाम मिला. उन्होंने तीन पचासे और फिर 150 का स्कोर किया. लेकिन फिर अगले टेस्ट में वह बुरी तरह आउट हुए. और इसके बाद से उनको किनारे कर दिया गया. मुझे नहीं लगता कि ये सही है. भले ही आपको लगता था कि सरफ़राज़ शायद ऐसी पिचेज़ पर सफल नहीं हो पाएंगे, लेकिन अगर वह रन बनाने का कोई तरीक़ा खोज निकालते, थर्ड मैन तो उनका रन बनाने का पसंदीदा इलाक़ा भी है.

इंग्लैंड के खिलाफ़ उन्होंने जैसा खेला, वो अलग ही लेवल था. तो आइए हम भगवान बनने की कोशिश न करें, बस थोड़ा सा देखें, इस बात पर ध्यान दें कि वो हाईएस्ट लेवल पर कैसे बेहतर करेंगे. लेकिन जो लोग रन बनाएंगे, आपको उन्हें इनाम देना होगा. कुछ चीजें तो पहले से ही चल रही थीं. बहुत से लोग अभिमन्यु ईश्वरन को वार्म-अप गेम में देखकर ही भगवान बन रहे थे. ऐसा नहीं होना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: विराट की हरकतों से टीम इंडिया... कोहली को अब क्यों मिली गावस्कर से सीख?

बता दें कि अभिमन्यु तीन साल से टीम के आसपास ही हैं. लेकिन ऐसा कहा जाता है कि मैनेजमेंट को लगता है कि वह SENA देशों में अच्छा नहीं कर पाएंगे. और ये बात बार-बार प्रूव भी हो जाती है. हालिया सीरीज़ का ही हाल देख लीजिए. टीम इंडिया ने रिज़र्व्स से बुलाकर देवदत्त पडिक्कल को खिला दिया. और अभिमन्यु बैठे ही रह गए. जबकि सरफ़राज़ के बारे में कहा जाता है कि वह रियल पेस बोलिंग के सामने कमज़ोर हैं. इसी के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया टूर पर मौका देने की जरूरत ही नहीं समझी गई.

वीडियो: सरफ़राज़ ने खेला ऐसा शॉट, जनता गदगद हो गई!

Advertisement