The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • rohit sharma reveals love story with wife ritika praposal in cricket ground

लॉन्ग ड्राइव, आइसक्रीम और...रोहित ने ऐसे किया था पत्नी रितिका को प्रपोज!

Rohit Sharma ने साल 2018 में अपनी मैनेजर रितिका से शादी की थी. दोनों ने पहली बार अपनी लवस्टोरी के बारे में खुलकर बात की है.

Advertisement
rohit sharma, ritika sajdeh, cricket news
रोहित शर्मा और रीतिका सजदेह साल 2008 में पहली बार मिले थे. (Photo-Rohit Sharma Pti)
pic
रिया कसाना
22 जून 2025 (Updated: 22 जून 2025, 05:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक शानदार क्रिकेटर और कप्तान हैं, ये तो दुनिया ने देखा ही है लेकिन वो कितने रोमांटिक पति है ये अब तक फैंस को पता नहीं था. रोहित की पत्नी रितिका ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने पहली बार इंटरव्यू दिया है और इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लवस्टोरी की वो बातें बताई जो अब तक किसी को मालूम नहीं थीं. रितिका ने पहली मुलाकात से लेकर प्रपोजल तक के बारे में बताया है.

पार्टी के बीच सो रहे थे रोहित शर्मा

फैंस को अब तक ये तो पता था कि रितिका रोहित की मैनेजर थी और वहीं उनकी लवस्टोरी की शुरुआत हुई लेकिन ये किसी को नहीं मालूम कि दोनों पहली बार कब और कहां मिले. रितिका ने हरभजन सिंह के शो who's the boss में बताया कि जब वो पहली बार रोहित से मिली तो वो सो रहे थे. उन्होंने कहा,

मैं अपने भाई बंटी की कंपनी में काम करना शुरू करने वाली थी. लॉन्च पार्टी में बंटी और युवराज सिंह ने मुझसे कहा कि वो मुझे किसी से मिलाना चाहते हैं. दोनों ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि वो लड़का बहुत प्यारा है. मैंने सोचा कि ठीक है मिलती हूं. हम तीनों गए तो देखा कि रोहित वहां सोफे पर सो रहे हैं. वहां बहुत तेज गाने बज रहे थे, लोग नाच रहे थे, चिल्ला रहे थे और रोहित सो रहे थे.

2014 से डेट कर रहे थे रोहित और रितिका

रोहित के मुताबिक दोनों की मुलाकात फिर एक शूट के दौरान हुई. इसके बाद रितिका ने उन्हें मैनेज करना शुरू किया. रोहित शर्मा ने बताया कि दोनों साल 2008 से 2013 तक सिर्फ दोस्त थे. धीरे-धीरे दोनों को प्यार का एहसास हुआ और उन्होंने 2014 से डेट करना शुरू किया. रोहित ने यहां अपने प्रपोजल की कहानी भी सुनाई. उन्होंने बताया कि रितिका को प्रपोज करने के लिए वो उन्हें अपने बचपन के क्रिकेट ग्राउंड लेकर गए थे. रोहित ने कहा,

रितिका मेरे घर खाना लेकर आई. हमने खाना खाया फिर मैंने रितिका को कहा कि मैं बोर हो रहा हूं, आइसक्रीम खाने बाहर चलते हैं. हम गाड़ी लेकर निकले. मरिन ड्राइव होते हुए हम हाजी अली, बांद्रा से भी आगे निकल गए तो रितिका ने पूछा आइसक्रीम कहां है. मैंने कहा कि बोरिवली में अच्छी जगह है. मैं वहां रहता भी था तो तुम्हे वो जगह भी दिखा दूंगा.'

यह भी पढ़ें - विराट और रोहित खेल पाएंगे 2027 का वर्ल्ड कप? गांगुली की बात ने बढ़ा दी टेंशन 

रोहित ने क्रिकेट ग्राउंड में किया प्रपोज

रोहित ने अपने दोस्त से कहकर ग्राउंड पर प्रपोजल के लिए पूरा सेट अप करवाया था. वहां अंधेरा था और रोहित गाड़ी लेकर मैदान के बीच गए. दोनों उतरे और फिर रोहित ने पिच के बीच में घुटने पर बैठकर रितिका को प्रपोज किया. रोहित ने अपने दोस्त को ये पूरा पल रिकॉर्ड करने के लिए कहा था. रोहित ने आगे बताया,

मेरे लिए उस क्रिकेट ग्राउंड की बहुत अहमियत है. मैं 12 साल की उम्र में वहां खेलता था. रितिका भी मेरी क्रिकेट लाइफ का हिस्सा थी. मुझे लगा कि यही सही जगह है. मुझे वो जहाज पर ले जाकर बाकी लोगों की तरह प्रपोज नहीं करना था.  

रितिका ने यहां रोहित को लेकर और भी कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि रोहित बहुत रोमांटिक हैं. वो बच्चों को लेकर बहुत सेंसटिव हैं. कोई उनके बच्चों का नाम भी गलत ले लेता है तो रोहित को गुस्सा आ जाता है. वहीं रोहित ने रितिका को अपना लकी चार्म बताया. उनके मुताबिक रितिका के बिना उनकी जिंदगी का पूरा बैलेंस बिगड़ जाता है.

वीडियो: शुभमन गिल से हुई मिस्टेक तो ऋषभ पंत ने उन्हें क्या नसीहत दे दी?

Advertisement