The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • sourav ganguly on virat kohli and rohit sharma future and 2027 world cup

विराट और रोहित खेल पाएंगे 2027 का वर्ल्ड कप? गांगुली की बात ने बढ़ा दी टेंशन

2027 में ODI वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होना है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने तक विराट कोहली की उम्र 38 साल और रोहित शर्मा की उम्र 40 साल हो जाएगी.

Advertisement
Rohit Sharma, Virat Kohli, World Cup 2027
रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर को लेकर गांगुली ने बड़ी बात कही (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
22 जून 2025 (Published: 05:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट के दो फॉर्मेट T20I और टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में दोनों स्टार बैटर्स का पूरा फोकस अब वनडे क्रिकेट पर ही है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जीत में दोनों की भूमिका काफी अहम रही थी. अब दोनों की नजर साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर है. इसको लेकर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की प्रतिक्रिया सामने आई है.

साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होना है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने तक विराट कोहली की उम्र 38 साल और रोहित शर्मा की उम्र 40 साल हो जाएगी. ऐसे में गांगुली के मुताबिक विराट और रोहित के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक टीम में जगह बनाए रखना आसान नहीं होने वाला है. उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI से कहा,

हमें यह समझना होगा कि जैसे हर किसी के साथ होता है, वैसे ही एक दिन खेल उनसे दूर चला जाएगा और वो खेल से दूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: शतक लगाने के बाद भी जायसवाल से क्यों नाराज हो गए गावस्कर, जमकर सुनाई खरी-खोटी

तय शेड्यूल के मुताबिक वर्ल्ड कप शुरू होने तक भारत को कुल 27 वनडे मुकाबले खेलने हैं. यानी कि साल के लगभग 15 मुकाबले. ऐसे में गांगुली का मानना है कि ये कोहली और रोहित के लिए आसान नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा,

साल में सिर्फ 15 मैच होने के कारण ये रोहित और कोहली के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है. मेरे पास दोनों के लिए कोई सलाह नहीं है. मुझे लगता है कि उन्हें खेल की उतनी ही समझ है, जितनी मुझे. वो खुद इसका फैसला लेंगे.

गांगुली के मुताबिक विराट का रिप्लेसमेंट खोजने में टीम इंडिया को समय लगने वाला है. उन्होंने कहा,

विराट एक क्लास प्लेयर हैं और उनके विकल्प को ढूंढने में समय लगेगा. लेकिन उनके रिटायरमेंट से हमें भारतीय क्रिकेट के फ्यूचर को लेकर कोई चिंता नहीं है.

विराट और रोहित की बात करें तो उनका वनडे करियर शानदार रहा है. विराट कोहली ने 302 वनडे मैच में 57.88 के औसत से 14,181 रन बनाए हैं. जिसमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने 273 मैच में 48.76 के औसत से 11,168 रन बनाए हैं. उनके नाम 32 शतक और 58 अर्धशतक हैं. दोनों ही प्लेयर्स वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलने की इच्छा जता चुके हैं. अब देखना होगा कि क्या ये संभव हो पाता है या नहीं.
 

वीडियो: कहानी 2002 के Leeds टेस्ट की, सचिन-द्रविड़-गांगुली की तिकड़ी ने इंग्लिश गेंदबाजों को खूब परेशान किया था

Advertisement