The Lallantop
Advertisement

गौतम गंभीर अब रोहित शर्मा से भी बोलिंग कराएंगे? कप्तान ने साफ कर दिया

T20 सीरीज में रिंकू सिंह, रियान पराग और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज बोलिंग करते दिखे थे. माने साफ संदेश है कि गौतम गंभीर के टेन्योर में अब बैटर भी आपको बोलिंग करते दिखेंगे.

Advertisement
rohit sharma in first odi on whether he will bowl or not india vs sri lanka
श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में रियान पराग और रिंकू सिंह को फैन्स ने बोलिंग करते देखा. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
2 अगस्त 2024 (Updated: 3 अगस्त 2024, 11:48 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन टीम के श्रीलंका टूर (India vs Sri Lanka) से पहले टीम के कॉम्बिनेशन में कई बदलाव हुए. टीम को गौतम गंभीर के रूप में नया हेड कोच भी मिला. जिसके बाद से चर्चा हो रही थी कि टीम की अप्रोच में कई बदलाव होंगे. ऐसा हुआ भी. T20 सीरीज में रिंकू सिंह, रियान पराग और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज बोलिंग करते दिखे. माने साफ संदेश है कि अब बैटर भी आपको बोलिंग करते दिखेंगे. अब इसी को लेकर टीम के वनडे कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma Bowling in ODI) से सवाल पूछ लिया गया. इसका रोहित ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया.

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में रियान पराग और रिंकू सिंह को फैन्स ने बोलिंग करते देखा. पहले T20 में पराग ने मात्र आठ गेंदों में पांच रन देकर तीन विकेट झटके थे. इंडियन टीम के लिए वो बेस्ट बोलर रहे. यही नहीं, आखिरी T20 में 19वां और 20वां ओवर रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने कराया. मैच के क्रंच मोमेंट पर दोनों ने दो ओवरों में 4 विकेट निकाल दिए. टीम इंडिया का ये नया अवतार है. ये दिखाता है कि कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि जो बैटर बोलिंग कर सकता है वो तैयार रहे.

इसी को लेकर पहले वनडे में टॉस के दौरान ब्रॉडकास्टर्स ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से सवाल कर लिया. पूछा गया कि क्या रोहित भी बोलिंग करेंगे? रोहित बोले,

“नहीं. मैं अपनी बैटिंग पर फोकस करूंगा. स्क्वाड में हमारे पास काफी बोलर्स हैं जो बोलिंग करा सकते हैं.”

केएल और पंत पर क्या बोले रोहित?

मैच से पहले प्रेस से बात करते हुए रोहित ने विकेटकीपिंग के स्लॉट को लेकर भी बात की. केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसी एक को टीम में जगह दिए जाने पर रोहित ने बताया,

“ये एक टफ कॉल है. दोनों की क्वालिटी प्लेयर्स हैं. जब आपके पास ऐसे क्वालिटी प्लेयर्स हों, तो एक को चुनना आसान नहीं होता. दोनों ही मैच विनर्स हैं और दोनों ने ही भारत को कई मैच जिताए हैं. मुझे लगता है कि ऐसी समस्या होना अच्छा है, जब तक मैं कप्तान हूं दोनों को टीम में रखना चाहूंगा.”

बता दें कि पहले वनडे मैच में केएल राहुल को विकेटकीपर-बैटर के तौर पर खिलाया गया है. इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे, अक्षर पटेल और वाशिंगटन दुबे को रखा गया है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली करीब 7 महीने बाद वनडे मैच में वापसी कर रहे हैं.

पहले वनडे मैच की बात करें तो श्रीलंका के कप्तान चरित असलांका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 68 रन बना लिए थे. अविष्का फर्नांडो एक, सदीरा समरविक्रमा 8 रन और कुसल मेंडिस 14 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. भारत के लिए मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने एक-एक विकेट लिया.  

वीडियो: रोहित और विराट खेलेंगे ODI WC 2027? गंभीर ने दिया जवाब

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement