'उनको बाहर निकाल दिया...' राहुल द्रविड़ को लेकर एबी डिविलियर्स बड़ा दावा कर गए
राहुल द्रविड़ BCCI के साथ करार खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे. हालांकि एक सीजन के बाद ही दोनों अलग हो गए. राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के रास्ते अलग होने को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. कोई अंदरुनी लड़ाई को इसकी वजह बता है तो कोई मैनेंजमेंट के साथ द्रविड़ के रिश्तों को इसका कारण मान रहा है. अब पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) भी इस बहस में कूद पड़े हैं. उनके मुताबिक द्रविड़ को कोच पद से निकाला गया है और ये ठीक नहीं है. डिविलियर्स ने द्रविड़ की जमकर तारीफ की और उनका समर्थन किया.
डिविलियर्स ने बताया क्यों लिया ये फैसला?राजस्थान रॉयल्स ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने द्रविड़ को एक बड़ी पोस्ट ऑफर की थी. द्रविड़ ने इसे लेने से इनकार कर दिया. डिविलियर्स को लगता है कि द्रविड़ डगआउट में रहना चाहते थे. डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
मुझे तो ऐसा लग रहा है कि ये मालिक या मैनेजमेंट का फैसला था. उन्होंने द्रविड़ को टीम में एक बड़ी भूमिका निभाने का ऑप्शन दिया था. द्रविड़ ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. शायद द्रविड़ नाराज थे क्योंकि वो सचमुच टीम में बने रहना चाहते थे. वो डगआउट में ही रहना चाहते थे. शायद ये उनका फैसला था. मुझे नहीं पता. मुझे पूरा यकीन है कि जब हम आगे जाकर द्रविड़ से इस बारे में बात करेंगे तो हमें पता चल जाएगा. लेकिन जाहिर है राहुल के जाने से एक बहुत बड़ी जगह खाली हुई जिसे टीम को अब भरना है.
यह भी पढ़ें- 'उनको बाहर निकाल दिया...' राहुल द्रविड़ को लेकर एबी डिविलियर्स बड़ा दावा कर गए
द्रविड़ का पॉजिटिव असरडिविलियर्स ने बताया कि कई युवा खिलाड़ी मानते हैं कि द्रविड़ का उनके करियर पर बहुत पॉजिटिव एफेक्ट रहा है. उन्होंने कहा,
एबी डिविलियर्स का बड़ा दावाउनकी शख्सियत बहुत बड़ी है. वो खेल के बारे में बहुत कुछ जानते हैं. मैंने इस शो में पहले भी युवाओं से व्यक्तिगत रूप से बात की है. मैं जिन लोगों से बात की उन्होंने बताया कि उनके करियर पर द्रविड़ का बहुत बड़ा प्रभाव रहा है. तो हां, उन्हें जरूर याद किया जाएगा.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है राजस्थान नया कप्तान भी चुन सकती है. डिविलियर्स को लगता है कि द्रविड़ को बाहर निकालना भी इसका ही हिस्सा है. उन्होंने कहा,
आप कई लीग में ऐसा देखेंगे कि मैनेजर और कोच पर अच्छा प्रदर्शन करने और ट्रॉफ़ी जीतने का दबाव होता है. और जब वो ऐसा नहीं करते तो उन्हें सुनना पड़ता है. हमें फैक्ट्स नहीं पता. मुझे ऐसा लगता है कि द्रविड़ ने उस दूसरे रोल भूमिका को ठुकरा दिया. ऐसा लगा मानो द्रविड़ को बाहर निकाल दिया गया हो. ये अच्छा नहीं है. लेकिन हो सकता है कि राजस्थान के पास आने वाले सीज़न के लिए कुछ अलग प्लानिंग हो. हो सकता है कि वे चीज़ों को थोड़ा बदलना चाहते हों और उसी के साथ आगे बढ़ना चाहते हों.
2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए हेड कोच की भूमिका संभालने से पहले राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच थे. उनकी कोचिंग में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. राजस्थान रॉयल्स के साथ द्रविड़ का सफर अच्छा नहीं रहा. पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. राजस्थान पॉइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर रही.
वीडियो: श्रीसंत की पत्नी ने ललित मोदी को क्यों जमकर सुना दिया?