The Lallantop
Advertisement

रणजी ट्रॉफी में भी नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, यशस्वी और गिल, पंत और अय्यर भी सस्ते में निपट गए

साल 2015 के बार पहली बार Ranji Trophy मुकाबला खेलने उतरे Rohit Sharma का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा. रोहित के अलावा Yashaswi और Shubman Gill जैसे स्टार इंडियन बैटर्स भी रणजी मुकाबले में बड़ा स्कोर बनाने में फेल रहे.

Advertisement
rohit sharma ranji trophy yashaswi jaiswal
रणजी ट्रॉफी मुकाबले में फेल रहे रोहित, यशस्वी और गिल. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
23 जनवरी 2025 (Updated: 23 जनवरी 2025, 01:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

 रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रेड बॉल क्रिकेट में स्ट्रगल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में वापसी कर रहे रोहित सस्ते में निपट गए. उनके अलावा यंग इंडियन बैटर यशस्वी जायसवाल, (yashaswi Jaiswal)  शुभमन गिल, (Shubman Gill) ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का बल्ला भी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में नहीं चला है.

BCCI की सख्ती के बाद रोहित, यशस्वी और गिल जैसे प्लेयर्स 23 जनवरी से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड का हिस्सा बने थे. लेकिन यहां भी इन बैटर्स का परफॉर्मेंस निराशाजनक रहा. रोहित शर्मा तो 2015 के बाद पहली बार कोई रणजी मुकाबला खेलने उतरे थे.

रोहित शर्मा जम्मू कश्मीर की टीम के खिलाफ मुंबई के लिए खेलने उतरे थे. इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया. जिसके बाद रोहित और यशस्वी की जोड़ी ओपनिंग के लिए आई. फैंस को इन दोनों से काफी उम्मीदें थी. लेकिन हुआ इसका उल्टा. यशस्वी इनिंग की तीसरे ओवर में ओकिब नबी की बॉल पर LBW हो गए. और फिर हिटमैन भी छठे ओवर की पांचवीं बॉल पर कैच आउट हो गए. उनको उमर नजीर मीर ने पारस डोगरा के हाथों कैच आउट करवाया. रोहित शर्मा ने अपनी इनिंग के दौरान 19 बॉल का सामना कर सिर्फ 3 रन बनाए. और यशस्वी सिर्फ 4 रन ही जोड़ पाएं. वहीं एक और इंडियन बैटर श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 11 रन ही बना पाए. 

वहीं पंजाब की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल भी पंजाब के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे. गिल ने सिर्फ 8 बॉल खेली. और 4 रन बनाकर अभिलाश शेट्टी का शिकार बने. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के इन तीनों बैटर्स का स्कोर कुल मिला कर 11 रन रहा. इनके अलावा सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलने उतरे ऋषभ पंत 1 रन बनाकर आउट हो गए.

ये भी पढ़ें - 'युवराज सिंह मोड' में उतरे अभिषेक शर्मा, इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज पचासे में सिर्फ 'गुरुदेव' हैं आगे

रोहित शर्मा, शुभमन  गिल और यशस्वी जायसवाल के अलावा विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी. हाल ही में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने फैसला किया कि सभी भारतीय प्लेयर्स को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा, जब वे इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हों.

वीडियो: रोहित शर्मा ने BCCI की बैठक में कप्तानी पर क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement