The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India beats England with 43 balls to spare Abhishek Sharma hits blistering fifty

'युवराज सिंह मोड' में उतरे अभिषेक शर्मा, इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज पचासे में सिर्फ 'गुरुदेव' हैं आगे

IND-ENG 1st T20 match: अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की पारी में 68 रन तो सिर्फ बाउंड्रीज़ से बनाए. माने उन्होंने 86.07 प्रतिशत रन बाउंड्री मारकर लगाए.

Advertisement
India beats England with 43 balls to spare Abhishek Sharma hits blistering fifty
टीम इंडिया ने 133 रनों का टारगेट 12.5 ओवरों में ही पूरा कर लिया. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
22 जनवरी 2025 (Published: 10:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया वर्सेज इंग्लैंड T20 सीरीज. कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला गया सीरीज का पहला मैच. मैच में इंडियन ओपनर अभिषेक शर्मा की काट इंग्लिश बॉलर्स ढूंढ नहीं पाए (Abhishek Sharma blast against England). उन्होंने मैच विनिंग 79 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के बॉलर्स की कोई भी ट्रिक अभिषेक शर्मा के सामने काम नहीं आई. उनकी पारी की मदद से भारत ने 43 बॉल रहते हुए 7 विकेट से मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने 133 रनों का टारगेट महज 12.5 ओवरों में ही पूरा कर लिया (India beats England in first T20).

भारत की अटैकिंग शुरुआत

मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 132 रन बनाए. जवाब में ओपनिंग करने आए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने अटैक किया. लेकिन 41 रन पर टीम को संजू के रूप में पहला झटका लगा. उन्होंने 20 गेंद में 26 रन बनाए. इसके बाद बैटिंग करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए. अभिषेक शर्मा क्रीज पर डटे रहे.

अभिषेक ने तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की पार्टनरशिप की. 12वं ओवर की पांचवीं बॉल पर अभिषेक आउट हुए. लेकिन तब तक लगभग मैच भारत के कब्जे में आ चुका था. 34 गेंदों में अभिषेक ने 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसमें उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 232 से भी ज्यादा का रहा.

युवराज के बाद अभिषेक का नाम

अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की पारी में 68 रन तो सिर्फ बाउंड्रीज़ से बनाए. माने उन्होंने 86.07 प्रतिशत रन बाउंड्री मार कर लगाए. अभिषेक ने इस पारी में एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. वो T20 क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए सबसे तेज पचासा मारने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अभिषेक ने 20 बॉल्स पर अपनी फिफ्टी पूरी की थी. उनसे आगे सिर्फ युवराज सिंह का नाम है. उन्होंने 2007 T20 वर्ल्ड कप में 12 गेंदों में पचासा लगाया था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम आता है. केएल ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 27 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी.

इंडियन बॉलर्स ने सधी हुई बॉलिंग की

मैच में टॉस इंडियन कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने जीता. पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. इंग्लैंड को पहले ओवर की तीसरी बॉल पर ही झटका लगा. फिल सॉल्ट बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद 17 रनों के स्कोर पर बेन डकेट का विकेट गिर गया. दोनों को अर्शदीप सिंह ने आउट किया. इंग्लैंड के लिए कप्तान जॉस बटलर ने सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली. 44 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए.

बटलर के अलावा कोई भी इंग्लिश बैटर क्रीज पर ज्यादा देर खड़ा नहीं हो पाया. हैरी ब्रूक ने 14 गेंद पर 17 रन जरूर बनाए, लेकिन इंग्लिश टीम 20 ओवर में 132 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. मैच में शानदार बॉलिंग के लिए वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया.

वीडियो: T20I में जिम्बाब्वे को हराने के बाद अभिषेक शर्मा ने क्या कह दिया?

Advertisement