श्रेयस का ये रन आउट देख, ब्रेसवेल का मुंह खुला रह गया!
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ODI के साथ Shreyas Iyer ने वापसी कर ली. मैच के दौरान उन्होंने एक बार फिर शानदार फील्डिंग का मुजायरा किया. उनकी फुर्ती देख Michael Bracewell हैरान रह गए.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले ODI में वापसी कर ली. हालांकि, टीम की अनाउंसमेंट के दौरान उनकी फिटनेस पर BCCI को श्योरिटी नहीं थी. उन्होंने उनके नाम के आगे सब्जेक्ट टू फिटनेस का मार्क लगाया हुआ था. लेकिन, विजय हजारे ट्रॉफी 2025 (Vijay Hazare Trophy) के पहले ही मैच में वापसी करते हुए श्रेयस ने ऐसी पारी खेली, फिटनेस को लेकर सारी टेंशन BCCI की दूर हो गई. अब पहले ODI में उन्होंने अपनी फिटनेस का फिर से सबूत दे दिया है. 43वें ओवर की अंतिम बॉल पर श्रेयस की शानदार फील्डिंग के कारण माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को पवेलियन की राह देखनी पड़ी.
श्रेयस का शानदार थ्रोदरअसल, 43वां ओवर हर्षित राणा डाल रहे थे. ओवर की अंतिम बॉल पर स्ट्राइक पर डेरिल मिचेल थे. उन्होंने ब्लॉकहोल में डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑन की दिशा में हल्के हाथों से धकेल दिया. इस पर एक रन आराम से हो गया था. लेकिन, ब्रेसवेल डबल लेना चाहते थे. श्रेयस लॉन्ग ऑन पर तैनात थे. उन्होंने पहले दौड़कर बॉल पकड़ी और फिर बिना देर किए सटीक थ्रो कर दिया. बॉल सीधे स्टंप पर लगी और थर्ड अंपायर ने रिव्यू में देखा कि ब्रेसवेल कुछ इंच से क्रीज से दूर रह गए. नतीजा, उन्हें महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. उनकी ये फुर्ती देख ब्रेसवेल का मुंंह खुला रह गया.
ये भी पढ़ें : NZ सीरीज के पहले ODI से पहले टीम इंडिया को झटका, पंत बाहर
भारत के खिलाफ ब्रेसवेल का रिकॉर्ड जबरदस्तब्रेसवेल कीवी टीम के खतरनाक ऑलराउंडर्स में से एक हैं. भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी शानदार है. भारत के खिलाफ 7 मैचों में उन्होंने 51.80 के औसत से 259 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक फिफ्टी और एक सेंचुरी लगाई है. ब्रेसवेल की खासियत ये है कि अंतिम ओवर्स में उन्हें अच्छी तरह पारी को एक्सीलिरेट करना आता है. लेकिन, श्रेयस के शानदार थ्रो ने कीवी ऑलराउंडर से ये मौका छीेन लिया.
श्रेयस ऑस्ट्रेलिया में हो गए थे चोटिलश्रेयस ने तीन महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. दरअसल, पिछले साल अक्टूबर में सिडनी ODI के दौरान वो चोटिल हो गए थे. एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के दौरान उनकी पसलियों में चोट आ गई थी. उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तुरंत हॉस्पिटलाइज कराना पड़ा. बाद में जांच में पता चला कि उनकी स्पलीन में लैकरेशन हुआ है. इसके बाद से ही श्रेयस बाहर चल रहे थे.
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भी ये खबर चल रही थी कि अचानक उनका वजह गिर गया है. इसके कारण वो सीरीज में फिट नहीं हो पाएंगे. लेकिन, श्रेयस ने इन सभी को गलत ठहराते हुए वापसी कर ली है. अब इस शानदार थ्राे के साथ फिटनेस को लेकर उठ रहे सभी सवालों के भी जवाब दे दिए हैं.
वीडियो: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में अभी नहीं दिखेंगे श्रेयस अय्यर, ये है वजह

.webp?width=60)

