The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rohit Sharma completes 15 years in international cricket

इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे होने पर 'हिटमैन' ने शेयर की भावुक चिट्ठी

'हिटमैन' के 15 साल.

Advertisement
Rohit Sharma
रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)
pic
निहारिका यादव
23 जून 2022 (Updated: 23 जून 2022, 06:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने 23 जून 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए. रोहित ने 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. हालांकि इस मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था.

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपने इस खास दिन पर फ़ैन्स को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने उन सभी लोगों को भी शुक्रिया अदा किया, जिनकी वजह से आज वो इतने बड़े क्रिकेटर बन पाए हैं. रोहित ने ट्विटर पर लिखा,

‘मेरी फेवरेट नीली जर्सी में 15 साल पूरे हो गए है. आज मैं अपने इंडिया डेब्यू के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लूंगा. यह सफ़र कमाल का रहा है, जिसे मैं निश्चित रूप से जीवन भर संजो कर रखूंगा.’

रोहित  ने आगे लिखा, 

‘मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं. और उन लोगों के लिए विशेष धन्यवाद, जिन्होंने मुझे वह खिलाड़ी बनने में मदद की जो मैं आज हूं. सभी क्रिकेट प्रेमियों, प्रशंसकों और आलोचकों का टीम के लिए प्यार और समर्थन ही हमें उन बाधाओं से पार दिलाता है, जिनका हम सभी अनिवार्य रूप से सामना करते हैं. आपको धन्यवाद.’ 

रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में 45 टेस्ट, 230 वनडे और 125 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने ODI में 9283, टेस्ट क्रिकेट में 3137 और T20I में 3313 रन बनाये हैं. रोहित के नाम टेस्ट में आठ, ODI में 29 और T20I में चार शतक दर्ज हैं. इसके अलावा ODI में 264 का सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है.

क्रिकेट के इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले वे दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज वनडे में एक से ज्यादा दोहरे शतक नहीं जड़ पाया है. इसके अलावा T20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा शतक ठोकने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. अपने इन्हीं रिकार्ड्स के बदौलत उन्हें हिटमैन का खिताब मिला है. रोहित शर्मा फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां वो पांचवें टेस्ट की तैयारियों में जुटे हैं.
 

Advertisement