The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Roger federer wants to play doubles with Rafeal nadal as he was forced to announce his retirement.

रोजर फेडरर के संन्यास की असली वजह जान हैरान रह जाएंगे आप!

रिटायर होने पर मजबूर हुए फेडरर.

Advertisement
Roger Federer, Tennis, Rafael Nadal
रॉजर फेडरर के नाम हैं 20 ग्रैंडस्लैम टाइटल (Reuters)
pic
रविराज भारद्वाज
22 सितंबर 2022 (Updated: 22 सितंबर 2022, 04:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रॉजर फ़ेडरर (Roger Federer). टेनिस इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक. स्विटजरलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने 15 सितंबर को टेनिस से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. टेनिस जैसे हाई इंटेंसिटी स्पोर्ट को बेहद आसानी से खेलने वाले फ़ेडरर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात का ऐलान किया. जिसमें उन्होंने जिक्र किया कि शुक्रवार, 23 सितंबर से शुरू हो रहे लेवर कप के दौरान वो आखिरी बार टेनिस कोर्ट पर दिखाई देंगे.

41 साल के रॉजर फ़ेडरर इस टूर्नामेंट में डबल्स मुकाबले खेलते हुए नजर आएंगे. टूर्नामेंट से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ़ेडरर ने अपने रिटायरमेंट से लेकर आगे की योजनाओं पर खूब बात की. 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने कहा कि वो रिटायरमेंट के बाद भी टेनिस के साथ जुड़े रहेंगे. साथ ही उन्होंने करियर के आखिरी मुकाबले में, दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के साथ डबल्स मैच में उतरने की इच्छा जाहिर की.

# कोर्ट पर साथ दिखेंगे Federer-Nadal

लेवर कप में फ़ेडरर के अलावा रफ़ाएल नडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मरी भी टीम यूरोप का हिस्सा हैं. 23 से 25 सितंबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम यूरोप का सामना वर्ल्ड टीम से होगा. जिसके डबल्स मुकाबले में नडाल और फ़ेडरर साथ खेलते नजर आ सकते हैं. फ़ेडरर ने इसको लेकर कहा,

‘नडाल के साथ डबल्स मैच खेलना बेहद शानदार रहेगा, क्योंकि वो काफी समय से मेरे सबसे बड़े राइवल रहे हैं. हम जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेले, हमने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया. टेनिस कोर्ट पर वो मेरे जितने बड़े राइवल हैं, कोर्ट से बाहर उनसे मेरा उतना ही अच्छा रिश्ता भी है, जो कि इस खेल के लिए यह एक अच्छा संदेश है.'

# रिटायरमेंट लेने पर मजबूर हुए Federer?

चोट के कारण लंबे समय तक टेनिस से दूर रहने वाले फ़ेडरर ने खुलासा किया है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. और इस बात के लीक होने के डर से उन्होंने अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा,

‘कुछ महीने पहले मेरा स्कैन हुआ था और उसकी रिपोर्ट्स अच्छी नहीं थी. तब मैंने सोचा कि मुझे इस खेल को अलविदा कह देना चाहिए. मेरे मन में ये सवाल था कि संन्यास की घोषणा कब और कैसे करें? यह समय मेरे लिए काफी तनावपूर्ण था. लेकिन मुझे पता चला कि मेरे रिटायरमेंट की बात लीक होने वाली है. इसलिए जल्दबाजी में मुझे संन्यास का ऐलान करना पड़ा.’

इसके अलावा फ़ेडरर ने कहा कि रिटायरमेंट का फैसला उन्होंने तब किया, जब उन्हें लगा कि वो चोट के कारण खेलना जारी नहीं रख पाएंगे. उन्होंने कहा,

‘पिछले तीन साल मेरे लिए काफी कठिन रहे हैं. मुझे पता था कि जब से मैंने विम्बल्डन खेला, उसके बाद से कोर्ट से लगातार दूरी बढ़ रही थी. ईमानदारी से कहूं तो मैंने वापस आने की कोशिश की थी, लेकिन ये संभव नहीं हो सका.'

# शानदार रहा Federer का करियर

फ़ेडरर ने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते हैं. जिनमें आठ विम्बलडन टाइटल्स शामिल हैं. फ़ेडरर ने छह ऑस्ट्रेलियन ओपन और पांच यूएस ओपन भी जीते हैं. हालांकि फ्रेंच ओपन में रफ़ाएल नडाल का दबदबा बना रहने के चलते फ़ेडरर के नाम सिर्फ एक ही फ्रेंच ओपन टाइटल है. ग्रैंडस्लैम की बात करें तो उनसे आगे सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल हैं. नडाल ने 22 और जोकोविच ने 21 ग्रैंड स्लैम टाइटल्स जीते हैं. दोनों प्लेयर्स फिलहाल कोर्ट पर मौजूद हैं. 

फ़ेडरर ने 2021 विम्बलडन के बाद से कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है. उसके बाद उन्होंने घुटने की सर्जरी भी करवाई थी. ये फ़ेडरर के घुटने की तीसरी सर्जरी थी. जिसके बाद उन्हें रिटायरमेंट लेने पर मजबूर होना पड़ा.

रिटायरमेंट पर रॉजर फ़ेडरर का गुस्से में पर्दा फाड़ने वाला वो क़िस्सा जो कम ही लोगों को पता है!

Advertisement

Advertisement

()