The Lallantop
Advertisement

विराट, युवी, हार्दिक, कार्तिक... फेडरर के संन्यास पर किसने क्या कहा?

रॉजर फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल्स जीते हैं.

Advertisement
Roger Federer announces retirement
रॉजर फेडरर (Getty)
15 सितंबर 2022 (Updated: 15 सितंबर 2022, 23:11 IST)
Updated: 15 सितंबर 2022 23:11 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टेनिस लेजेंड रॉजर फेडरर ने संन्यास की घोषणा कर दी है. 24 साल के लंबे करियर के बाद फेडरर ने ये फैसला लिया. फेडरर टेनिस जगत के सबसे महान प्लेयर्स में से एक माने जाते हैं. फेडरर ने इस फैसले की घोषणा सोशल मीडिया पर की. फेडरर ने ट्वीट और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ये जानकारी दी.

फेडरर ने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते हैं. जिनमें आठ विम्बलडन टाइटल्स शामिल हैं. फेडरर ने छह ऑस्ट्रेलियन ओपन और पांच यूएस ओपन भी जीते हैं. हालांकि फ्रेंच ओपन में राफेल नडाल का दबदबा बना रहने के चलते फेडरर के नाम सिर्फ एक ही फ्रेंच ओपन टाइटल है. ग्रैंड स्लैम्स की बात करें तो उनसे आगे सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल हैं. नडाल ने 22 और जोकोविच ने 21 ग्रैंड स्लैम टाइटल्स जीते हैं. दोनों प्लेयर्स फिलहाल कोर्ट पर मौजूद हैं. 

फेडरर ने 2021 विम्बलडन के बाद से कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है. उसके बाद उन्होंने घुटने की सर्जरी भी करवाई थी. ये फेडरर के घुटने की तीसरी सर्जरी थी. फेडरर पिछले कुछ सालों से अपने घुटने से परेशान रहे हैं. फेडरर के फै़न्स दुनिया भर में हैं. ज़ाहिर है, इस खबर पर ढेर सारे रिएक्शन्स आएं. विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और ह्यू जैकमैन जैसे स्टार्स ने फेडरर के रिटायरमेंट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. आइये जानते हैं, किसने क्या कहा.

फेडरर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कमेंट किया. विराट ने लिखा -

‘आप इतिहास के सबसे महान प्लेयर हैं. किंग रॉजर.’

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी कमेंट किया. युवी ने लिखा -

‘जाइए रॉजर, सदाबाहर रहिए...’

हॉलीवुड स्टार ह्यू जैकमैन, जिन्हें उनके वॉलवरीन के रोल के लिए जाना जाता है, उन्होंने लिखा -

‘आपने टेनिस पर ऐसी छाप छोड़ी है, जिसकी न बराबरी की जा सकती है, न मिटाया जा सकता है. आपका शुक्रिया.’

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट लेजेंड एबी डीविलियर्स ने ट्वीट कर रॉजर को बधाई दी. ABD ने लिखा -

‘आपने इस खेल को बदल कर रख दिया! हम सबको प्रोत्साहित करने के लिए आपका शुक्रिया.’

इंडियन क्रिकेट टीम के फिनिशर दिनेश कार्तिक ने भी ट्वीट कर फेडरर को संदेश भेजा. DK ने लिखा -

‘मैं आपको सलाम करता हूं, लेजेंड!’

हार्दिक पंड्या ने ट्वीट कर लिखा -

‘आपके शानदार करियर पर बधाई.’

कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने फेडरर को बधाई दी और लिखा -

‘ये होना ही था और आखिरकार ये हो गया. पर जब तक चला, शानदार रहा. टेनिस और बाकि सारे स्पोर्ट्स आपको शुक्रिया कहते हैं, रॉजर. वो हमारी भावनाओं के साथ भी उतना ही खेलते थे, जितना अपने विरोधी के साथ.’

भारत के पूर्व टेनिस प्लेयर सोमदेव देवबर्मन ने भी रॉजर को बधाई दी. सोमदेव ने लिखा -

‘अगर टेनिस में लोहे का सिंहासन होता, तो रॉजर उसपर हमेशा बैठे रहते.’ 

फेडरर ने संन्यास की घोषणा करते हुए ये बताया की अगले हफ्ते लंदन में होने वाला लेवर कप उनका आखिरी प्रोफेशनल दौरा होगा. 

पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच के बाद कुर्सियां चल गईं

thumbnail

Advertisement

Advertisement