रियान पराग को 2021 का बदला 2022 में लेना पड़ गया भारी!
रियान पराग ने रूटर स्ट्रीमिंग के 'ट्विटर पर बनाई गई कॉन्ट्रोवर्सी' पर बताया कि हर्षल पटेल और उनके बीच क्या हुआ. पराग ने बताया कि ये झमेला 2021 IPL में शुरु हुआ था.

अंग्रेज़ी मे एक कहावत है - Controversy's Favourite Child. आसान भाषा में कहा जाए तो ऐसे लोग जो कुछ किए या बिना किए खबरों में बने रहते हैं. IPL के संदर्भ में ये पगड़ी राजस्थान रॉयल्स के युवा ऑलराउंडर रियान पराग के सर है. रॉयल्स ने IPL 2022 में फाइनल तक का सफर तय किया, जहां गुजरात टाइटन्स ने उन्हें हराया.
अब बात रियान पराग की. पराग इस सीज़न भी कॉन्ट्रोवर्सी में बने रहे. रविचन्द्रन अश्विन के साथ रन आउट होने से लेकर फील्डिंग में देवदत्त पडिक्कल को खरी-खोटी सुनाने तक. सोशल मीडिया पर पराग को फ़ैन्स ने खूब ट्रोल किया. नाम बड़े, दर्शन छोटे, एटीट्यूड विराट सा, काबीलियत रियान सी और न जाने क्या-क्या कहा गया.
2022 में एक और कॉन्ट्रोवर्सी हुई. रियान पराग, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल से उलझ गए. लेकिन इस कहानी का इतिहास 2021 से जुड़ा है. पहले वहां चलते हैं. 2021 में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान का टॉप आर्डर जल्दी लौट गया, और 43 रन पर चार विकेट गिर गए. शिवम दूबे और रियान ने एक छोटी-सी पार्टनरशिप बनाई. पराग ने कुछ अच्छे शाट्स लगाए और चार चौकों के साथ 15 बॉल पर 25 रन बनाए. अगली बॉल पर शॉट लगाते हुए पराग आउट हो गए. हर्षल पटेल ने उनको आउट करते हुए हाथों से पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया. वो बात वहीं खत्म हो गई.
लेकिन पराग को वो बात याद रही. IPL2022 के 39वें मैच में दोनों टीम्स एक बार फिर आमने सामने थी. MCA स्टेडियम में ये मैच खेला जा रहा था. राजस्थान का टॉप ऑर्डर एक बार फिर ढह गया. 68 रन पर चार विकेट. पराग ने एक बार फिर पारी को संभाला. कुछ कमाल के स्ट्रोक्स लगाए और इस सीज़न का अपना पहला (और इकलौता) पचासा जड़ दिया. आखिरी ओवर हर्षल डाल रहे थे, और पराग ने दो छक्के जड़कर अपनी टीम के टोटल को 144 रन्स तक पहुंचा दिया. आखिरी छक्का लगाने के बाद पराग ने हर्षल को देखते हुए हाथों से पवेलियन की तरफ जाने का इशारा किया. ठीक वैसा ही, जैसा हर्षल ने 2021 में उनकी ओर किया था.
इस पूरी घटना पर बहुत कॉन्ट्रोवर्सी हुई. रियान ने अब IPL खत्म होने के बाद उस विवाद से पर्दा हटाया है. रूटर स्ट्रीमिंग पर रियान ने कहा -
'पिछले साल (2021 में) हर्षल ने मुझे आउट किया. मैं चुपचाप वापस जा रहा था. उसने हाथ से इशारा किया कि 'निकल...' वो मैंने तब नहीं देखा. लेकिन होटल रूम में वापस जाकर मैंने रीप्ले में देखा. वो मेरे दिमाग में रह गया.
फिर जब मैंने उसे लास्ट ओवर में मारा (2022 में), मैंने भी वैसे ही उसे दिखाया. न मैंने मुह से कुछ बोला, न मैंने गाली दी. फिर बाद में सिराज ने मुझे फालतू में बुलाया. सिराज ने कहा - ‘बच्चा है, बच्चे की तरह रह.’ मैंने सिराज से कहा - ‘भैया मैंने तो आपको कुछ कहा ही नहीं!’
इतने में दोनों टीम के प्लेयर्स आ गए और बात वहीं खत्म हो गई.'
खैर, विवाद जो था सो था. लेकिन पराग के लिए ये सीज़न बहुत यादगार नहीं रहा. 14 पारियां खेलकर पराग ने इस सीज़न कुल 183 रन्स बनाए हैं. उनका औसत 16.64 और स्ट्राइक रेट 138 का रहा. फिनिशर की भूमिका में खेल रहे पराग अगर अगले साल फिर राजस्थान कैंप में दिखते हैं तो फ़ैन्स अगले सीजन उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.
Riyan Parag ने सोशल मीडिया पोस्ट से दिया ट्रोल्स को जवाब