लॉर्ड्स टेस्ट में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन? पंत ने हिंट दे दिया है
Lords टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी तय मानी जा रही है. हालांकि कुछ और प्लेयर्स ऐसे हैं, जिनके प्लेइंग इलेवन में होने पर सवाल उठ रहे हैं.
.webp?width=210)
एजबेस्टन टेस्ट में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया अब लॉर्ड्स टेस्ट की तैयारियों में जुटी है. इस टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी तय मानी जा रही है. हालांकि कुछ और प्लेयर्स ऐसे हैं, जिनके प्लेइंग इलेवन में होने पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया में कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसा ही कुछ हिंट दिया है टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने.
एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया तीन पेसर और दो स्पिनर यानी 3+2 के कॉम्बिनेशन के साथ उतरी थी. क्या लॉर्ड्स टेस्ट में भी टीम का कॉम्बिनेशन ऐसा ही रहेगा? इसके बारे में पंत ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
फिलहाल सभी विकल्प खुले हैं, बातचीत चल रही है. कभी-कभी पिच दो दिन में बदल जाती है. हम मैच से पहले तय करेंगे कि टीम में 3 पेसर और 1 स्पिनर होगा या 3 पेसर और 2 स्पिनर.
8 साल बाद टीम इंडिया में शामिल हुए करुण नायर के लिए भी शुरुआती दोनों टेस्ट बहुत साधारण ही रहे हैं. लीड्स में वह नंबर 5 पर खेले थे. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं. जबकि नीतीश रेड्डी टीम में बतौर बैटिंग ऑलराउंडर खेल रहे हैं. भले ही उनके लिए एजबेस्टन टेस्ट खास नहीं रहा, लेकिन अभी उन्हें एक और मौका मिलने की पूरी संभावना है. वहीं बुमराह की वापसी पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का एलान, चार साल बाद लौटा ये धाकड़ प्लेयर
इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का एलानवहीं, इंग्लैंड की टीम ने मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. टीम में धाकड़ पेसर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की वापसी हुई है, वो भी चार साल के लंबे इंतजार के बाद. आर्चर ने आखिरी बार फरवरी 2021 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेला था. उन्हें जोश टंग (Josh Tongue) की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 9 जुलाई को जारी बयान में कहा गया,
ससेक्स के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए जोश टंग की जगह इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है. यह टेस्ट गुरुवार, 10 जुलाई से शुरू होगा. 30 साल के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ आर्चर लगभग साढ़े तीन साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. वह आखिरी बार फरवरी 2021 में टेस्ट खेले थे. इस मैच में उतरते ही वह अपना 14वां टेस्ट खेलेंगे.
इंग्लैंड की प्लेइंग XI:बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.
वीडियो: स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड...वाले मैच की क्यों याद दिला गए ऋषभ पंत