The Lallantop
Advertisement

'रोहित भाई गार्डन में घूम रहे हैं', फैन को ऋषभ पंत ने दिया रोहित शर्मा का पता!

Indian Men's Cricket Team पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए England रवाना हो चुकी है. यहां टीम को 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. Mumbai Airport पर भारतीय विकेटकीपर बैटर Rishabh Pant ने एक फैन के सवाल पर कुछ ऐसा कहा जिसने सबका दिल जीत लिया.

Advertisement
rishabh pant rohit sharma gautam gambhir england tour
ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के आइकॉनिक डायलॉग की यादें ताजा कर दीं. (एक्स, इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
6 जून 2025 (Published: 11:56 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा (Rohit Sharma). भारतीय टीम के स्टार बैटर. पिछले दिनों उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन फैन्स रोहित को भूल नहीं पा रहे हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर इसकी एक बानगी देखने को मिली. इंग्लैंड टूर पर जा रही भारतीय टीम से एक फैन ने रोहित शर्मा के बारे में पूछ लिया. फैन के इस सवाल का जवाब दिया भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने. पंत (Rishabh Pant) के इस जवाब ने रोहित शर्मा के आइकॉनिक डायलॉग की यादें ताजा कर दी.

फैन ने ऋषभ पंत से पूछा कि रोहित शर्मा कहां है? इसके जवाब में पंत ने कहा,

 रोहित भाई गार्डन में घूम रहे हैं, उनके गार्डन की याद तो आएगी.

ऋषभ के इस कॉमेंट ने फैन्स को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए विशाखापत्तनम टेस्ट की याद दिला दी. इस मैच में उनका एक कॉमेंट खूब वायरल हुआ था. रोहित ने फील्डिंग के दौरान टीम के प्लेयर्स को बोला था,  कोई गार्डन में नहीं घूमेगा. 

इस साल यानी 18 अप्रैल 2025 को रोहित शर्मा ने अपने उस बयान के पीछे की कहानी भी बताई थी. फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा का ये कॉमेंट स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुआ था. 

जियोहॉटस्टार से बात करते हुए रोहित ने बताया कि उन्होंने पहले ही अपने खिलाड़ियों को बता दिया था कि उन्हें ग्राउंड पर अपना बेस्ट देना होगा. लेकिन कुछ प्लेयर्स सीरियस नहीं थे इसलिए उन्हें ऐसा बोलना पड़ा. रोहित के मुताबिक, 

ये मैच विशाखापत्तनम में था. मैं देख रहा था कि ओवर खत्म होने वाला है. लेकिन सभी ऐसे घूम रहे थे जैसे गार्डन हो. कोई भी दौड़ नहीं रहा था. तेजी नहीं दिखा रहा था. मैं स्लिप में फील्डिंग कर रहा था. और दोनों छोर से स्पिनर गेंदबाज़ी कर रहे थे. मैच फंसा हुआ था. हमारे लिए जीत जरूरी थी. ऐसे में मैंने प्लेयर्स को सुबह ही कहा था कि उन्हें ताकत लगा देनी है. लेकिन सभी मजाक कर रहे थे. मैंने दो-तीन ओवर ये सब देखा और फिर सोचा कि अब ऐसा नहीं चलेगा. आप इस तरह क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं. हर कोई मुझे गुस्सा दिला रहा था. मुझे विकेट चाहिए था. लेकिन हर कोई व्यस्त था. इसके बाद मैंने ये कहा.

बता दें कि ये मैच इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच था. टीम इंडिया ने इस मैच को 106 रन से जीता. और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर लाया. क्योंकि टीम पहला मैच हार चुकी थी. 

ये भी पढ़ें - 'हर कोई मुझे गुस्सा दिला रहा था', हिटमैन ने 'कोई गार्डन में नहीं घूमेगा' वाले बयान की कहानी बताई है

आखिर में टीम इंडिया इस सीरीज को 4-1 से जीतने में कामयाब रही. रोहित शर्मा ने इसके बाद प्लेयर्स को साथ फोटो अपलोड की थी. और कैप्शन में लिखा था, ‘गार्डन में घूमने वाले लड़के’. इसके बाद से ही उनकी ये लाइन मशहूर हो गई. 

वीडियो: कुलदीप को डांट क्यों पड़ती है, कप्तान रोहित शर्मा ने खुद ही बता दिया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement