The Lallantop
Advertisement

इंग्लैंड में जो काम द्रविड़, तेंदुलकर और गावस्कर नहीं कर पाए, वो पंत ने कर दिखाया!

Rishabh Pant ने लीड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया है. पंत ने पहली पारी में भी शतकीय पारी खेली थी और अब दूसरी पारी में एक बार फिर उसी अंदाज़ में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगाया है.

Advertisement
IND vs ENG, Rishabh Pant, Pant Century
पंत ने दोनों पारियों में जड़ा शतक (फोटो: PTI)
23 जून 2025 (Updated: 23 जून 2025, 08:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के विस्फोटक टेस्ट बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लीड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया है. पंत ने पहली पारी में भी शतकीय पारी खेली थी और अब दूसरी पारी में एक बार फिर उसी अंदाज़ में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगाया है. इस पारी के दौरान पंत ने कई रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. इंग्लैंड की ज़मीन पर उन्होंने वो कर दिखाया है जो आज तक कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया था.

पंत ने दूसरी पारी में 130 गेंदों में शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए. वो पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है. इसके साथ ही वो एशिया के भी पहले विकेटकीपर हैं जिन्होंने इंग्लैंड में एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा हो.

पंत भारत के सिर्फ सातवें ऐसे बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई है. इससे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ये कारनामा कर चुके हैं. इनमें गावस्कर ने यह उपलब्धि तीन बार और द्रविड़ ने दो बार हासिल की है.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल की ये सेंचुरी सुपर स्पेशल, गावस्कर-द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ डाला!

वहीं अगर वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो पंत से पहले केवल एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऐसा कर पाया है. जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हरारे टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाया था. उन्होंने पहली पारी में 142 और दूसरी पारी में नाबाद 199 रन बनाए थे.लीड्स टेस्ट मैच में पंत का यह शतक भारत की ओर से इस मुकाबले में पांचवां शतक रहा. यह पहला मौका है जब किसी एक टेस्ट मैच में भारत के पांच बल्लेबाज़ों ने शतक लगाए हैं.

 पंत ने पहली पारी में 134 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 140 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए.शतक के बाद पंत और भी अधिक आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते नजर आए और इंग्लैंड के गेंदबाज़ों पर हावी हो गए.

वीडियो: यशस्वी, जडेजा और पंत के कैच ड्रॉप के कारण टीम इंडिया अब बैकफुट पर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement