The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs ENG KL Rahul century first indian opener to score three century

केएल राहुल की ये सेंचुरी सुपर स्पेशल, गावस्कर-द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ डाला!

KL Rahul ने लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखा है. राहुल ने इस इनिंग में 202 गेंदों में शतकीय पारी खेलते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की. इस शतक के साथ ही राहुल ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.

Advertisement
KL RAHUL, ind vs eng, Rahul century
केएल राहुल की स्पेशल सेंचुरी (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
23 जून 2025 (Published: 07:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केएल राहुल (KL Rahul) ने लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखा है. राहुल ने इस इनिंग में 202 गेंदों में शतकीय पारी खेलते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की. उन्होंने सूझबूझ के साथ बैटिंग की और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ बेहतरीन पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. इस शतक के साथ ही राहुल ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.

टेस्ट करियर में यह राहुल की नौवीं सेंचुरी है. वह इंग्लैंड में तीन टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बन गए हैं. राहुल ने इस मामले में सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़ और विजय मर्चेंट को पीछे छोड़ दिया है. इन सभी खिलाड़ियों के नाम बतौर ओपनर इंग्लैंड में दो-दो शतक हैं. राहुल की इस शानदार पारी की फैन्स से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक सभी तारीफ कर रहे हैं.

इरफान पठान ने X पोस्ट में लिखा,

संकटमोचन केएल राहुल

हर्षा भोगले ने X पर कहा,

मैं तो पिछले एक साल से कह रहा हूं कि राहुल का सबसे अच्छा दौर अभी आना बाकी है. अगले 4 साल का बेसब्री से इंतजार है.

ICC की ओर से X पोस्ट किया गया,

KL राहुल की जुझारू शतकीय पारी ने हेडिंग्ले टेस्ट में भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया है.

दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइज़ ने एक आंकड़े के साथ पोस्ट किया,

केएल राहुल, इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय ओपनर हैं. लिस्ट ओवर.

राहुल का यह शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने लगभग दो साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी लगाई है. इससे पहले उन्होंने 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में शतक जड़ा था. बतौर ओपनर, यह विदेशी ज़मीं पर राहुल की पांचवीं सेंचुरी है. इस मामले में राहुल से आगे सिर्फ सुनील गावस्कर हैं, जिनके नाम विदेशों में बतौर ओपनर 8 शतक दर्ज हैं.

वीडियो: 'राहुल की बैटिंग', कॉमेंट्री बॉक्स में भिड़ गए मांजरेकर और दीप दासगुप्ता, वजह पता चल गई

Advertisement

Advertisement

()