बुमराह हुए गुमराह, बावुमा को 'बौना' कह दिया, साउथ अफ्रीका ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर बुमराह का वीडियो वायरल है. बुमराह का यह वीडियो ऋषभ पंत के साथ है. इसमें वह अफ्रीकी कप्ताम टेंबा बावुमा को बौना कहते दिख रहे हैं. बुमराह ने ऐसा जान-बूझकर कहा या जाने-अनजाने में उस बारे में दावे से कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कोलकाता टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट हॉल लिया. उनकी गेंदबाजी के साथ-साथ उनके कमेंट की भी बहुत चर्चा हुई, जो उन्होंने टेंबा बावुमा को लेकर दिया. अपनी टीम से रिव्यू की चर्चा करते हुए बुमराह ने बावुमा को बौना कहा था. साउथ अफ्रीका का इस बयान पर अब रिएक्शन आया है.
साउथ अफ्रीका नहीं लेगा कोई एक्शनमैच के बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच एशवेल प्रिंस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. उनसे यहां बुमराह के कमेंट को लेकर सवाल किया गया. प्रिंस ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं करेंगे. प्रिंस ने कहा,
नहीं, इस बारे में कोई बातचीत नहीं होगी. पहली बार मुझे इस बारे में पता चला है. मुझे नहीं लगता कि मैदान पर जो हुआ उसे लेकर किसी को कोई परेशानी होगी.
अब हम आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा हुआ क्या. यह मामला वीडियो से जुड़ा है जो पूरे दिन वायरल रहा. बुमराह का यह वीडियो ऋषभ पंत के साथ है. इसमें वह बावुमा को बौना कहते दिख रहे हैं. बुमराह ने ऐसा जान-बूझकर कहा या जाने-अनजाने में उस बारे में दावे से कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
क्या है पूरा मामलायह वाकया साउथ अफ्रीका की पारी के 13वें ओवर का है. इस ओवर की आखिरी गेंद बावुमा के पैड के ऊपर लगी. इसके बाद LBW की जोरदार अपील हुई, जिसे अंपायर ने नहीं माना. इसके बाद भारतीय टीम इकट्ठा होकर यह बात करने लगी कि उन्हें रिव्यू लेना है या नहीं. इसी दौरान बुमराह बावुमा को 'बौना' कहते सुनाई दिए.
ऋषभ पंत कह रहे थे कि गेंद में हाईट है. उसी का जवाब देते हुए बुमराह ने कहा,
बौना भी तो है ये.
फिर पंत ने कहा,
वो ठीक है, लेकिन गेंद पैड के ऊपर भी तो लगी है.
आखिर में तय यही हुआ कि भारत DRS नहीं लेगा. बॉल ट्रैकिंग में भी बाद में देखा गया तो यही पता चला कि गेंद लेग स्टंप के ऊपर से जा रही थी, और भारत ने रिव्यू न लेकर ठीक किया. हालांकि, बुमराह का कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मैच की बात करें तो, जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 159 रन पर समेट दिया. इसके बाद, पहले दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने पहली पारी में एक विकेट पर 37 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 13 और वॉशिंंगटन सुंदर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?


