The Lallantop
Advertisement

'कृणाल से ही सीख लो', ऋषभ पंत को इस बार बड़े दिग्गज ने लपेटा है

साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर शॉन पॉलक ने कहा है कि Rishabh Pant बल्लेबाज के तौर पर Krunal Pandya से बेहतर हैं. लेकिन उन्हें कृणाल पंड्या को देखने की ज़रूरत है.

Advertisement
Krunal Pandya got nowhere near the ability that Rishabh Pant has LSG skipper's approach questioned by Shaun Pollock
साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर शॉन पॉलक ने पंत की बैटिंग की आलोचना की. (फोटो- PTI/AP)
pic
प्रशांत सिंह
28 अप्रैल 2025 (Published: 05:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant). IPL से पहले पंत ने 27 करोड़ रुपये के ऑक्शन की वजह से खबरें बनाईं. और अब टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से उनकी फॉर्म और बैटिंग अप्रोच को लेकर हंगामा मचा है. कई पूर्व क्रिकेटरों ने पंत की बैटिंग पर सवाल खड़े किए हैं. इस लिस्ट में अब साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर शॉन पॉलक का नाम जुड़ गया है. पॉलक ने तो पंत को बेहतर बल्लेबाज बताते हुए उन्हें RCB के ऑलराउंडर कृणाल पंड्या से सीखने की नसीहत दे दी. 

बात शुरू होती है LSG के खराब फॉर्म से. IPL 2025 में लखनऊ की टीम कुछ खास नहीं कर पा रही है. टीम ने 10 में पांच मैच जीते हैं. पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पंत की बल्लेबाजी तो जैसे जंग खा गई हो. रन नहीं बन रहे, स्ट्राइक रेट डूब रहा, और फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है. इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में पंत 110 रन ही बना पाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 100 से नीचे रहा है.

27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेले गए मैच में पंत चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए. उस वक्त टीम का स्कोर 2 विकेट पर 60 रन था. पंत ने पहली बॉल पर चौका लगाया. अगली बॉल पर वो रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में कर्ण शर्मा को आसान सा कैच थमा बैठे. इसी को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर शॉन पॉलक ने उनकी आलोचना की. क्रिकबज़ पर पॉलक ने कहा,

वो क्रीज पर आए. उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया. उनके पास कम से कम 10 गेंदें थीं, जहां वो आसानी समय लेकर खेल सकते थे. सिंगल ले सकते थे, पिच का अंदाजा लगा सकते थे और फिर रन बनाने की कोशिश कर सकते थे. लेकिन वो आपको बताएंगे कि रिवर्स स्वीप करना, ‘ये मेरा नेचुरल गेम है’.

पॉलक ने बताया कि कैसे कृणाल पंड्या ने 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टारगेट का पीछा करते हुए RCB के लिए अपनी पारी को बनाया और टीम को जीत दिलाई. RCB के ऑलराउंडर की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी, लेकिन उन्होंने जल्द ही लय हासिल कर ली और 47 गेंदों पर 73 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने कहा कि कृणाल में पंत जितनी क्षमता नहीं है, लेकिन उन्होंने कठिन परिस्थितियों में वो मैच्योरिटी दिखाई, जो पंत में नहीं थी.

पॉलक ने कहा,

अब आप कृणाल पंड्या को देखिए, जो पंत के पास मौजूद क्षमता के आसपास भी नहीं हैं. उनके पास पंत जैसा अनुभव भी नहीं है. लेकिन वो लगभग वैसी ही स्थिति में आए और पिच पर सेट हुए, फिर रन बनाने में भी कामयाब रहे. इसलिए, मुझे नहीं पता कि हम पंत के शॉट सेलेक्शन को कैसे समझ सकते हैं. उनके दिमाग में उन्हें लगा होगा कि शॉट खेलने का मौका है.

54 रनों से हारी LSG

बता दें कि बैटिंग के फ्लॉप शो के कारण लखनऊ की टीम को मुंबई के खिलाफ 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 216 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 161 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए टॉप स्कोरर आयुष बडोनी रहे. उन्होंने 35 रन बनाए. वहीं मिचेल मार्श ने 34, पूरन ने 27 और मिलर ने 24 रनों की पारियां खेली. मुंबई के लिए पेसर जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.

वीडियो: IPL 2025: DC के खिलाफ Rishabh Pant फिर फ्लॉप, KL Rahul बने 5 हज़ारी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement