The Lallantop
Advertisement

ऋषभ पंत ने फिर ठोका सैकड़ा, गावस्कर के रिएक्शन ने फैन्स का दिल लूट लिया!

Rishabh Pant टेस्ट क्र‍िकेट में एक सच्चे इंटरटेनर हैं. Leeds Test की दूसरी इनिंग में भी सेंचुरी लगाकर उन्होंने इसे दर्शा दिया है. हालांकि, जितनी रोमांचक पंत की बैटिंग है, उतना ही खास उनका सेलिब्रेशन भी है.

Advertisement
Rishabh Pant, Sunil Gavaskar reaction on Pant Century, Sunil Gavaskar, India vs England
ऋषभ पंत ने दूसरी इनिंग में बनाए 118 रन. (फोटो-AP/सोशल मीडिया)
pic
सुकांत सौरभ
23 जून 2025 (Updated: 23 जून 2025, 08:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट क्र‍िकेट में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बैटर हैं, लीड्स टेस्ट (Leeds Test) की दूसरी इनिंग में एक बार फिर सेंचुरी लगाकर उन्होंने इसे साबित कर दिया है. हालांकि, जिस तरह पंत की बैटिंग है. उनका सेलिब्रेशन भी बिल्कुल उतना ही रोमांचक है. उनका सेलिब्रेशन देखने के लिए खुद सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी गैलरी में आ गए. हालांकि, इसके बाद जो हुआ वो देखने लायक था.   

गावस्कर ने किया था रिक्वेस्ट 

दरअसल, पहली इनिंग में पंत जब 99 रन पर थे. तब उन्होंने छक्का लगाकर सेंचुरी पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने समरसॉल्ट सेलिब्रेशन किया था. दूसरी इनिंग में जब वो 99 रन पर पहुंचे तो सभी की नजरें इसी पर थीं कि पंत इस बार सेंचुरी को कैसे सेलिब्रेट करेंगे. उनका सेलिब्रेशन देखने के लिए खुद सुनील गावस्कर भी गैलरी में आ गए. पंत ने इस बार कोई एडवेंचर नहीं किया. उन्होंने सिंगल के साथ अपनी सेंचुरी पूरी की और फिर हेलमेट उतारकर थोड़ा अलग अंदाज में सेलिब्रेट करते नजर आए. उन्होंने अपने हाथों को दूरबीन की तरह बनाकर अपने आलोचकों को जवाब देने की कोश‍िश की. गावस्कर ने इसके बाद पंत को इशारा करते हुए समरसॉल्ट मारने के लिए कहा.वो इस दौरान झूमते हुए भी नजर आए. पंत ने उन्हें देखा और फिर इशारे में कहा इस बार नहीं, पर अगली बार सेंचुरी लगाने पर जरूर करूंगा.

ये भी पढ़ें : केएल राहुल की ये सेंचुरी सुपर स्पेशल, गावस्कर-द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ डाला!

पंत बतौर विकेटकीपर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. इंग्लैंड में अब उनके नाम 806 रन हैं. इसके साथ ही वह इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच की दोनों इनिंग में सेंचुरी लगाने वाले पहले इंडियन बैटर भी बन गए. पहली इनिंग में भी गावस्कर ने पंत की सेंचुरी के बाद उनकी बहुत तारीफ की थी. उन्होंने कहा था,

सुपर्ब, सुपर्ब, सुपर्ब 

सुनील ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके खराब शॉट पर आउट होने के बाद स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड कहा था. ऐसे में इस बार उनके कॉमेंट को उसी से जोड़ कर देखा गया था.

मैैच में क्या हुआ? 

मैच की बात करें तो, टीम इंडिया ने चौथे दिन के दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 298 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 120 और करुण नायर 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, कप्तान शुभमन गिल का विकेट जल्द गिरने के बाद पंत और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 195 रन जोड़े और टीम इंडिया की बढ़त को अब 300 के पार पहुंचा दिया है.

वीडियो: शुभमन गिल से हुई मिस्टेक तो ऋषभ पंत ने उन्हें क्या नसीहत दे दी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement