The Lallantop
Advertisement

रिंकू सिंह से ये दोबारा कभी नहीं हो पाएगा!

रिंकू के पांच छक्कों पर ये सोचते हैं सहवाग.

Advertisement
Rinku Singh Smashed five sixes in a row
रिंकू सिंह ने मारे थे लगातार पांच छक्के (पीटीआई फाइल)
pic
सूरज पांडेय
14 अप्रैल 2023 (Updated: 14 अप्रैल 2023, 11:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL2023 में अभी तक रिंकू सिंह जैसा धमाल कोई नहीं मचा पाया है. पिछले हफ्ते रिंकू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ कमाल की पारी खेली थी. 205 रन की चेज में रिंकू ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के मारकर KKR को जीत दिलाई. और इसके बाद से ही उनकी तारीफ़ हो रही है.

पूर्व ओपनर विरेंदर सहवाग तो रिंकू की तुलना महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंडुलकर के साथ कर डाली. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रिंकू अब अपना ये कारनामा दोहरा नहीं पाएंगे. क्रिकबज़ के साथ बातचीत के दौरान सहवाग ने रिंकू की तुलना धोनी और तेंडुलकर से की. सहवाग ने कहा कि KKR में इस वक्त रिंकू का वही रुतबा है जो एक दौर में धोनी और सचिन का था.

सहवाग ने कहा,

'KKR में ये भरोसा है कि रिंकू सिंह अभी भी वहां मौजूद हैं. जब धोनी ने गेम्स फिनिश करने शुरू किए थे, भरोसा रहता था कि धोनी अभी भी वहां हैं. 90 के दशक में ऐसा था कि अगर तेंडुलकर क्रीज़ पर हैं तो मैच जीता जा सकता है, अगर नहीं हैं तो नहीं. अभी यही चीज KKR और धोनी के साथ है. इससे पहले यही भरोसा आंद्रे रसल के लिए होता था.'

सहवाग ने इसी बातचीत में यह भी कहा कि रिंकू अब अपना ही कारनामा नहीं दोहरा पाएंगे. बता दें कि रिंकू IPL के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के मारने वाले पहले और इकलौते प्लेयर हैं. और सहवाग का मानना है कि रिंकू यह रिकॉर्ड ना तो दोहरा पाएंगे और ना ही तोड़ पाएंगे. सहवाग ने कहा,

'यह क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ और रिंकू सिंह भी इसे दोबारा नहीं कर पाएंगे. यह रिकॉर्ड, हो सकता है कि आगे चलकर टूट जाए, लेकिन रिंकू अपने जीवन में कभी भी छह छक्के मारकर इसे नहीं तोड़ पाएंगे.'

सहवाग ने यह भी कहा कि इस मैच में भाग्य रिंकू के साथ था. अगर यही ओवर अल्ज़ारी जोसेफ़ डालते तो पांच छक्के मारना आसान नहीं होता. यह इसीलिए संभव हुआ क्योंकि रिंकू ने गेंद के साथ यश दयाल को देखा. सहवाग ने कहा,

'आपको थोड़ा भाग्य भी चाहिए होता है. अगर अल्ज़ारी जोसेफ़ बोलिंग कर रहे होते, तो रिंकू को भी पता होता कि वह नहीं मार पाएंगे. लेकिन उन्होंने यश दयाल को नेट्स पर बहुत खेला हुआ है. इसलिए रिंकू के पास सटीक माइंडसेट था.'

बता दें कि रिंकू और यश, दोनों ही उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. और दोनों ने बहुत सारे मैच एकसाथ खेले हैं.

वीडियो: रिंकू सिंह के छक्कों पर हुई भोजपुरी कमेंट्री वायरल है!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement