The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ricky ponting says shubman gill can easily replace Virat Kohli Rohit Sharma

कोहली और रोहित को लेकर पोंटिंग का बड़ा दावा, बोले- 'उन्हें रिप्लेस करने में भारत को नहीं होगी दिक्कत'

स्पिनर आर अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान संन्यास का एलान किया था. इसके बाद Virat Kohli और Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. फिर 25 साल के Shubman Gill को कप्तान चुना गया था.

Advertisement
VIRAT Kohli, rohit sharma, india vs england
विराट और रोहित ने कुछ समय पहले रिटायरमेंट का एलान किया था. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
8 जून 2025 (Updated: 8 जून 2025, 03:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए एक नए युग की शुरुआत हो रही है. ऐसा युग, जहां न विराट कोहली (Virat Kohli) होंगे, न रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और न ही अश्विन (Ashwin). टीम की कमान होगी 25 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में. इस ट्रांजिशन फेज में क्या भारत को कोहली और रोहित शर्मा का विकल्प मिलेगा? इसका जवाब दिया है ऑस्ट्रेलियन दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने.

पोंटिंग के मुताबिक रोहित-कोहली का विकल्प ढूंढना मुश्किल है, लेकिन भारत ये कर सकता है. उन्होंने ICC रिव्यू से कहा,

ऐसे खिलाड़ियों की जगह लेना हमेशा बहुत मुश्किल होता है जो इतने लंबे समय से खेल रहे हैं और बहुत ज़्यादा टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं. लेकिन अगर कोई देश इसे तेजी से कर सकता है, तो वह भारत है क्योंकि उनके पास युवा प्रतिभाएं हैं.

पोंटिंग को भारत पर भरोसा

पोंटिंग के मुताबिक उन्होंने पिछले 10 सालों में युवा खिलाड़ियों को खेल के लिहाज से मैच्योर होते देखा है. उन्होंने कहा,

मैंने IPL में पिछले 10 सालों में इसे अपनी आंखों से देखा है और हमने यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को उभरते हुए देखा है, जिन्होंने भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा और तुरंत ही अच्छा प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें - कप्तानी की रेस में बुमराह क्यों पीछे हो गए हैं...पोटिंग ने बताई ये वजह!

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया में केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में उन्हें काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा,

स्किल ऐसी चीज है जिसे रिप्लेस करना भारत के लिए आसान है लेकिन अनुभव के मामले में वो थोड़ा पीछे रह सकते हैं. शुभमन गिल जैसे युवा कप्तान के साथ भी, केएल राहुल और बुमराह जैसे कुछ अनुभवी खिलाड़ी होंगे. रीबिल्डिंग के समय में मुझे लगता है कि भारत अन्य टीमों की तुलना में इसे बेहतर तरीके से संभाल सकता है.

शुभमन गिल नहीं ले रहे हैं दबाव

शुभमन गिल को भी इस बात का अंदाजा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को रिप्लेस करना आसान नहीं है. इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो इस बात का दबाव नहीं ले रहे हैं और टीम हर परिस्थिति में परफॉर्म करने को तैयार है.

वीडियो: IPL 2025 ने खत्म कर दिया श्रेयस अय्यर का 'बुरा टाइम', हर फॉर्मेट में अब दिखेगा जलवा!

Advertisement