The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ricky Ponting on India Shubman Gil test captaincy move not jasprit bumrah

कप्तानी की रेस में बुमराह क्यों पीछे हो गए हैं...पोटिंग ने बताई ये वजह!

रोहित शर्मा के संन्यास से पहले Japrit Bumrah टीम इंडिया के उपकप्तान थे. लेकिन जब बारी आई नया कप्तान चुनने की तो बुमराह नहीं शुभमन गिल को चुना गया.बुमराह को उप-कप्तान तक नहीं बनाया गया.

Advertisement
गजत
शुभमन गिल टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
7 जून 2025 (Published: 08:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया (Team India) का नया टेस्ट कप्तान चुना गया है. इस फैसले पर कई लोगों को ऐतराज था जिसमें सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज भी शामिल हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को लगता है कि ये BCCI का ये फैसला सही है. पोंटिंग IPL में गिल की कप्तानी से भी प्रभावित है. उन्होंने ये भी बताया कि आखिर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) क्यों इस जगह के लिए सही दावेदार नहीं है.

पोंटिंग ने ICC रिव्यू से कहा,

मुझे सच में लगता है कि यह सही कदम है. मुझे पता है कि बहुत से अन्य लोग, विशेषज्ञ कह रहे हैं कि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि बुमराह को क्यों नहीं चुना गया और उन्होंने शुभमन को क्यों चुना, लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत सिंपल सी बात है.  

पोंटिंग के मुताबिक तेज गेंदबाज बुमराह की चोट ही उनके कप्तान बनने के रास्ते में रोड़ा बनी है. दुनिया के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार पोटिंग ने कहा,

पिछले कुछ सालों में बुमराह की चोटों ने उन्हें थोड़ा पीछे धकेल दिया है, और आप कप्तान के साथ ऐसा नहीं चाहते. आप नहीं चाहते कि आपका कप्तान सीरीज के मैच मिस करे. इसलिए मुझे लगता है कि यह सही निर्णय है. अब जब उन्होंने गिल को कप्तान बनाने का निर्णय ले लिया है, तो उन्हें इस पर टिके रहना होगा और उसे लंबे समय तक खेलने का मौका देना होगा.'

यह भी पढ़ें - फ्रेंच ओपन में अब नहीं दिखेंगे नोवाक जोकोविच? भावुक होकर सब बोल गए

शुभमन गिल बल्ले  से कर रहे हैं प्रदर्शन

रिकी पोंटिंग का मानना है कि एक बल्लेबाज अगर टीम का कप्तान होता है तो उन्हें प्रदर्शन करना ज्यादा अहम होता है, और गिल यही कर रहे हैं. IPL में गिल के प्रदर्शन से वो काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा,

इस IPL में जिस तरह से उन्होंने मौजूदा जीटी टीम को संभाला है, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि उनकी लीडरशिप लिए बहुत अच्छी है. मेरे लिए कप्तानी के साथ-साथ सबसे अहम बात यह है कि अगर आप बल्लेबाज हैं और कप्तान हैं, तो आपको रन बनाने होंगे. और शुभमन आईपीएल में ऐसा कर रहे हैं, और मुझे लगता है कि समय सही है, आपके पास एक अच्छा कप्तान होगा जो आगे जाकर बहुत सारे टेस्ट रन बनाएगा.

भारतीय टेस्ट टीम के नए युवा कप्तान शुभमन गिल के लिए पहली परीक्षा इंग्लैंड दौरा ही है.  आगामी 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के मैदान पर शुरू होगा.

वीडियो: सुनील गावस्कर ने IPL में खेलने वाले कई अनकैप्ड प्लेयर्स को जमकर धो डाला

Advertisement