The Lallantop
Advertisement

फ्रेंच ओपन में अब नहीं दिखेंगे नोवाक जोकोविच? भावुक होकर सब बोल गए

Novak Djokovic 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं. FAB 4 में शामिल जोकोविच के अलावा एंडी मरे, रोजर फेडरर और राफेल नडाल संन्यास ले चुके हैं.

Advertisement
NOVAK DJOKOVIC,tennis, sports news
नोवाक जोकोविच ने 24 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
7 जून 2025 (Updated: 7 जून 2025, 05:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर ने दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को सीधे सेट में 6-4, 7-5, 7-6 (3) से हराकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई है. सेमीफाइनल मुकाबला हाने के बाद जोकोविच ने कहा कि ये उनका आखिरी मुकाबला हो सकता है. हालांकि सिनर नहीं चाहते ऐसा हो.

जोकोविच ने दिया संन्यास का इशारा

मैच के बाद नोवाक जोकोविच ने कहा,

यह मेरा यहां खेला गया आखिरी मैच हो सकता है… मैं अंत में थोड़ा अधिक भावुक था. अगर यह मेरे करियर का रौला गैरों का विदाई मैच था, तो कहना चाहूंगा कि ये माहौल और यहां लोगों से जो मैंने पाया, वो शानदार था.

जोकोविच नहीं जानते आगे क्या होगा

नोवाक जोकोविच के मुताबिक वो खुद नहीं जानते कि अगले साल वो यहां लौटेंगे या नहीं. उन्होंने कहा,

क्या मैं और खेलना चाहता हूं? हां, मैं चाहता हूं. लेकिन क्या मैं 12 महीने बाद फिर से यहां खेल पाऊंगा? मुझे नहीं पता. विंबलडन और यूएस ओपन मेरी योजनाओं में हैं. मैं बस इतना ही कह सकता हूं. बाकी के बारे में, मुझे यकीन नहीं है.

यानिक के आदर्श हैं जोकोविच

पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे यानिक सिनर ने कहा कि उनके जैसे खिलाड़ियों के लिए जोकोविच एक प्रेरणा हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जोकोविच के रिटायरमेंट पर कहा,  

सबसे पहले, हम उम्मीद करते हैं कि ऐसा न हो, मुझे लगता है कि टेनिस को उनकी ज़रूरत है. उन्हें लॉकर रूम में देखना और हर चीज़ में इतनी एनर्जी देते देखना बहुत अच्छा लगता है. मैंने उन्हें कुछ दिन पहले अभ्यास करते हुए देखा था. वह जो कुछ भी करते हैं, उसमें बहुत सटीक होते हैं.

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

वह हम सभी के लिए एक सच्चे रोल मॉडल हैं. अगर ये उनका आखिरी मैच है, तो मुझे इसका हिस्सा बनकर खुशी होगी. क्योंकि यह इतिहास का भी हिस्सा है. मेरे लिए भी, इसका हिस्सा बनना अच्छा है. चलिए उम्मीद करते हैं कि ऐसा न हो और वो दोबारा यहां दिखें.

यानिक सिनर ने रचा इतिहास

सिनर 1968 में शुरू हुए ओपन युग में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले इटली के दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले 1976 के चैंपियन एड्रियानो पनाटा फाइनल में पहुंचे थे. सिनर ने पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई है. अपने इस सफर में उन्होंने एक भी सेट नहीं गंवाया है. अब फाइनल में सिनर अपना चौथा जबकि अल्कराज़ अपना पांचवा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कोशिश करेंगे.

वीडियो: सुनील गावस्कर ने IPL में खेलने वाले कई अनकैप्ड प्लेयर्स को जमकर धो डाला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement