The Lallantop
Advertisement

'पांच बॉल में पांच विकेट', सिग्नेचर सेलिब्रेशन वाले दिग्वेश का ये कारनामा गजब वायरल है!

Digvesh Rathi ने IPL 2025 में 13 मुकाबले खेलकर 14 विकेट लिए थे. इस दौरान उनका इकॉनमी 8.25 और स्ट्राइक रेट 22.2 का था. दिग्वेश इस सीजन में LSG की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे थे.

Advertisement
sanjiv goenka digvesh rathi lucknow super giants
दिग्वेश राठी ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
17 जून 2025 (Published: 01:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 खत्म हो गया लेकिन उसकी खुमारी अब भी नहीं उतरी. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के ओनर संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) अब भी माहौल बनाने में जुटे हैं. उन्होंने इस सीजन शानदार गेंदबाजी और नोटबुक सेलिब्रेशन से सबका ध्यान खींचने वाले दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) का एक वीडियो शेयर किया है. इस मैच में दिग्वेश ने लगातार पांच गेंदों पर पांच विकेट चटका कर सनसनी फैला दी थी.

दिग्वेश राठी ने पांच गेंदों में पांच विकेट चटकाने का कारनामा आईपीएल 2025 से पहले ही किया था. उन्होंने 21 फरवरी को सहगल क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए एबी राइजिंग के खिलाफ 28 रन देकर सात विकेट लिए.

इस मैच में दिग्वेश ने 3.5 ओवर फेंके. और एबी राइजिंग के बैटिंग लाइनअप को धाराशायी कर दिया. सहगल क्रिकेट क्लब ने इस मैच में पहले खेलते हुए 263 रन बनाए थे. जवाब में एबी राइजिंग की टीम 14.5 ओवर में 151 रन पर ढेर हो गई.

दिग्वेश ने कैसे चटकाए विकेट ?

दिग्वेश राठी को नौवें ओवर में गेंदबाजी अटैक पर लाया गया. उन्होंने तीसरी ही गेंद पर टीम को दूसरी कामयाबी दिला दी. उन्होंने बैटर को चकमा देकर स्टंप आउट करवाया. इसके बाद अपने तीसरे ओवर में फिर से एक विकेट लिया. इस बार उन्होंने बैटर को क्लीन बोल्ड कर दिया. 

लेकिन अभी तो असली खेल बाकी था. अपने स्पेल की आखिरी ओवर में दिग्वेश ने लगातार पांच गेंदों पर पांच विकेट लिए. इनमें से चार बैटर बोल्ड हुए जबकि आखिरी बैटर LBW आउट हुआ.

दिग्वेश का आईपीएल में प्रदर्शन कैसा रहा?

दिग्वेश राठी ने आईपीएल 2025 में 13 मुकाबले खेलकर 14 विकेट लिए थे. इस दौरान उनका इकॉनमी 8.25 और स्ट्राइक रेट 22.2 का था. दिग्वेश इस सीजन में लखनऊ की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. 

आईपीएल 2025 से पहले दिग्वेश राठी ने दिल्ली की ओर से केवल दो टी20 मुकाबले खेले थे. उसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे. पिछले साल दिल्ली प्रीमियर में खेलते हुए दिग्वेश पहली बार सुर्खियों में आए थे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की ओर से खेलते हुए 10 मैच में 14 विकेट चटकाए थे.

वीडियो: LSG के खिलाड़ी दिग्वेश राठी ने इंटरव्यू में क्या बता दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement