The Lallantop
Advertisement

'गलतफहमी तो देखो', विराट कोहली पुराना वीडियो देख खुद का ही मजाक उड़ाने लगे

IPL में अपने डेब्यू के चार साल बाद Virat Kohli ने दिल्ली में अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपना पहला 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड जीता था. अवार्ड मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया का पुराना वीडियो देखकर कोहली खुद का मजाक बनाने से रोक नहीं पाए.

Advertisement
rcb virat kohli Chris Gayle ipl 2025 rajat patidar
विराट कोहली पहली बार IPL 2011 में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. (वीडियो ग्रैब)
pic
आनंद कुमार
10 अप्रैल 2025 (Updated: 10 अप्रैल 2025, 10:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

 RCB के बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) को एक 9 अप्रैल को उनका एक पुराना इंटरव्यू दिखाया गया.  इस इंटरव्यू को देख कर खुद कोहली की हंसी फूट पड़ी. और वो खुद का मजाक बनाने से रोक नहीं पाए. यह इंटरव्यू उन्होंने पहली बार IPL में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के बाद दिया था. जो कि 14 साल पहले IPL 2011 में आया था.

IPL में अपने डेब्यू के चार साल बाद कोहली ने दिल्ली में अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपना पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता था. उस मैच में कोहली ने 38 गेंदों पर 56 रन बनाए. जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी की बदौलत RCB ने डेयरडेविल्स के खिलाफ तीन गेंद रहते 162 रनों का टार्गेट चेज कर लिया था.

प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में विराट कोहली ने बताया कि कैसे उन्होंने ओपनिंग बैटर क्रिस गेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की पार्टनरशिप में अटैकिंग भूमिका निभाई.  उन्होंने कहा, 

ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस तरह से बैटिंग करने की योजना नहीं बनाई थी. लेकन जब मैंने बॉल को अच्छी तरह से हिट करना शुरू किया, तो मैंने क्रिस से जिम्मेदारी ले ली. मकसद था कि वो खुद को खेल में ला सके. और मैं अपने शॉट्स खेलता रहूं क्योंकि मैं अच्छी तरह से हिट कर रहा था.

'गलतफहमी' देख लो…

जियो हॉटस्टार पर विराट कोहली से बातचीत में जतिन सप्रू ने इस वीडियो का जिक्र किया. इस पर कोहली ने कहा, 

मुझे तो यह भी नहीं पता कि मैंने क्या कहा? आप लोग इसे कहां से लेकर आए हैं. 

इसके बाद कोहली ने इस वीडियो को ध्यान से सुना और क्रिस गेल का जिक्र आते ही जोर से हंस पड़े. और खुद का मजाक उड़ाते हुए अपना बयान कोट किया, 

क्रिस खुद को खेल में ला सके? वाह! गलतफहमी देख लो!

ये भी पढ़ें - बॉलर्स तो पिटे, लेकिन राजस्थान की हार की बड़ी वजहें कुछ और हैं

दरअसल विराट कोहली क्रिस गेल को लेकर दिए बयान को लेकर खुद का मजाक बना रहे थे, कि कैसे उन्होंने गेल जैसे विस्फोटक बैटर के बारे में इस तरह का बयान दिया. उन्होंने आगे कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर इस तरह की चीजों का विश्लेषण करके एक अलग ही मोड़ दे दिया जाता है.

वीडियो: IPL 2025: विराट कोहली ने रचा इतिहास, रोहित-धोनी पीछे छूटे

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement