The Lallantop
Advertisement

'अब उतने असरदार नहीं...' जडेजा की टेस्ट टीम में जगह खतरे में?

रविंद्र जडेजा का लीड्स टेस्ट में प्रदर्शन काफी साधारण रहा. बल्ले से वह कोई खास कमाल नहीं दिखा सके, वहीं गेंदबाजी में भी उनका असर फीका रहा. ऐसे में एजबेस्टन टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.

Advertisement
Ravindra Jadeja, IND vs ENG, Test Cricket
जडेजा के प्रदर्शन को लेकर उठ रहे सवाल (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
28 जून 2025 (Published: 02:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद कई खिलाड़ी सवालों के घेरे में हैं. इन्हीं में एक नाम रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का भी है. लीड्स टेस्ट में जडेजा का प्रदर्शन काफी साधारण रहा. बल्ले से वह कोई खास कमाल नहीं दिखा सके, वहीं गेंदबाजी में भी उनका असर फीका रहा. ऐसे में एजबेस्टन टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. ऐसा मानना है पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) का.

हैडिन के मुताबिक, एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट में जडेजा की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. विलो टॉक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा,

क्या हम रवींद्र जडेजा के खेल में गिरावट देख रहे हैं? हां. वह भारतीय परिस्थितियों में काफी असरदार होते हैं, और भारत में लेफ्ट आर्म स्पिन खेलना कितना मुश्किल होता है, ये सभी जानते हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो फिलहाल टीम में स्पिन विभाग के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं.

हैडिन का मानना है कि जडेजा विदेशी पिचों पर उतने प्रभावी नहीं रहे हैं. ऐसे में भारत को अब अटैकिंग स्पिनर्स को मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा,

जडेजा अब उतने असरदार नहीं लगते. वो अच्छे ऑलराउंडर हैं और दूसरे स्पिनर के तौर पर फिट बैठते हैं, लेकिन अब भारत को आक्रामक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए. भले ही इसके लिए नए गेंदबाज़ों के साथ थोड़ा रिस्क लेना पड़े.

ये भी पढ़ें: कोई भी ले रहा फैसले, इस टीम में पता नहीं कौन कप्तान... मुरली कार्तिक ने गिल पर बहुत बड़े सवाल उठा दिए

हैडिन ने यह भी जोड़ा,

अगर रेड्डी खेलते हैं, तो फिर जडेजा को खिलाने की जरूरत नहीं है. उस जगह आप किसी अटैकिंग स्पिनर को मौका दे सकते हैं. खासकर विदेशी दौरों पर टीम को इस दिशा में जरूर सोचना चाहिए."

उन्होंने कुलदीप यादव का समर्थन करते हुए कहा,

मैं कुलदीप यादव को टीम में देखना चाहूंगा. वो एक अटैकिंग स्पिनर हैं, जो विकेट निकाल सकते हैं. टीम में वैसे भी कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जो रन रोक सकते हैं. सिराज यह रोल निभा सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि भारत को अब बॉलिंग सेलेक्शन में थोड़े टफ फैसले लेने चाहिए.

जहां तक लीड्स टेस्ट की बात है, जडेजा ने पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में 25 रन बनाए. गेंदबाजी में उन्होंने पहली पारी में 23 ओवर फेंके लेकिन कोई विकेट नहीं मिला. दूसरी पारी में उन्होंने 24 ओवर किए और सिर्फ एक विकेट झटका. ऐसे में अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या एजबेस्टन टेस्ट में जडेजा को एक और मौका मिलेगा या नहीं.

वीडियो: यशस्वी, जडेजा और पंत के कैच ड्रॉप के कारण टीम इंडिया अब बैकफुट पर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement