The Lallantop
Advertisement

जड्डू ने विकेट भी नहीं मिला फिर भी अंपायर के सामने सेलिब्रेट क्यों करने लगे?

लीड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो पहली और दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए उन्होंने 11 और 25 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाजी में पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले पाए थे.

Advertisement
ravindra jadeja, cricket news, ind vs eng
लीड्स टेस्ट में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा था. (PHoto-Screengrab)
pic
रिया कसाना
24 जून 2025 (Published: 09:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लीड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों के सब्र का जमकर इम्तिहान लिया. इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी बेन डकेट और जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने शानदार बल्लेबाजी की. भारतीय गेंदबाज को जश्न मनाने का मौका नहीं मिला. किसी भी गेंदबाज के हाथ में एक भी विकेट नहीं था. टीम के अनुभवी गेंदबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी काफी संघर्ष करते नजर आए. जडेजा खाली हाथ रहे लेकिन वो अंपायर के सामने जश्न मनाते दिखाई. इस जश्न की वजह दिलचस्प थी. आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि जडेजा जश्न मना रहे थे.

बॉल बदलते ही जडेजा ने मनाया जश्न

ये मामला इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर का है. बेन डकेट अर्धशतक लगा चुके थे. जैक क्रॉली 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. रविंद्र जडेजा के हाथ में गेंद थी. उन्होंने अंपायर को गेंद दिखाकर बदलने को कहा. अंपायर ने गॉज टेस्ट किया और गेंद बदलने का फैसला किया. जैसे ही गॉज टेस्ट हुआ रविंद्र जडेजा अंपायर के सामने ही सेलिब्रेशन करते दिखाई दिए. जडेजा को भले ही विकेट न मिला हो लेकिन गेंद बदलना भी टीम के लिए काफी अहम था, क्योंकि वो कई बार इसकी कोशिश कर चुके थे. 

सात बार टीम ने की थी अपील

27वें ओवर से पहले भी भारतीय टीम ने सात बार गेंद बदलने की अपील की थी. हालांकि अंपायर ने एक न सुनी. भारतीय खिलाड़ी इससे काफी नाराज थे. ऋषभ पंत ने तो गुस्से में गेंद पीछे की तरफ फेंक दी थी. इसके लिए उन्हें आईसीसी की तरफ से सजा भी मिली. भारतीय गेंदबाज गेंद के आकार से खुश नहीं थे और इसी कारण बार-बार गेंद बदलने का कह रहे थे.

यह भी पढ़ें - इंग्लैंड पहुंचे तिलक ने जो कहा, साई सुदर्शन और करुण नायर को ध्यान से सुनना चाहिए! 

ओपनिंग जोड़ी ने किया कमाल

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा. उन्होंने जैक क्रॉली को आउट किया जो कि 126 गेंदों में 65 रन बना चुके थे. वहीं बेन डकेट  127 रन बनाकर प्रसिद्ध की ही गेंद पर बोल्ड हुए.

वीडियो: इंग्लैंड टेस्ट में केएल राहुल का कमाल, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement