The Lallantop
Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट से आई बड़ी खबर

Ravichandran Ashwin Retires: अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के साथ अपने रिटायर होने की बात साझा की.

Advertisement
Ravichandran Ashwin retires from international cricket
स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट अनाउंस कर दिया है. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
18 दिसंबर 2024 (Updated: 18 दिसंबर 2024, 04:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गाबा टेस्ट ड्रॉ (Gaba Test) हो चुका है. लेकिन गाबा से इससे भी बड़ी खबर सामने आई है. स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट अनाउंस कर दिया है (Ravichandran Ashwin retires from international cricket). अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के साथ अपने रिटायर होने की बात साझा की.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने कहा,

“एक इंटरनेशनल क्रिकेटर के तौर पर सभी फॉर्मैट्स में ये मेरा आखिरी मैच था. मेरे अंदर अभी भी क्रिकेट बची हुई है, लेकिन वो अब मैं क्लब लेवल क्रिकेट में दिखाना चाहूंगा. मैंने क्रिकेट काफी एन्जॉय किया. रोहित और बाकी खिलाड़ियों के साथ काफी मेमोरीज़ बनाईं. मैं BCCI और साथी प्लेयर्स का धन्यवाद करना चाहूंगा. कुछ लोगों के नाम भी लेना चाहूंगा. सभी कोच जो इस जर्नी का हिस्सा रहे. रोहित, विराट, रहाणे, जिन्होंने कई सारे कैच पकड़े और मुझे मेरे विकेट्स लेने में मदद की. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को भी धन्यवाद, मैंने उनके खिलाफ खेलना हमेशा एन्जॉय किया.”

अटकलें लगाई जा रही थीं

इससे पहले मैच के पांचवें दिन बारिश आने के बाद दोनों टीमों ने मैच ड्रॉ पर खत्म करने का निर्णय लिया. बारिश के दौरान भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम से कुछ विजुअल्स सामने आए. जहां स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन थोड़ा इमोशनल दिखे. जिसके बाद विराट कोहली ने उन्हें गले भी लगाया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर अश्विन के रिटायरमेंट की खबरें उड़ने लगी थीं.

तस्वीरों में दोनों क्रिकेटरों के बीच गहन और भावुक चर्चा देखने को मिली. अश्विन भारतीय जर्सी और ट्रेनिंग टी-शर्ट पहने हुए थे. जैसे ही वो इमोशनल हुए, विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स के लिए कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने इस संभावना की ओर इशारा किया था कि अश्विन अपने शानदार टेस्ट करियर से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं. इस पर कॉमेंटेटर मार्क निकोलस ने भी गावस्कर से सवाल भी किया था. उन्होंने पूछा कि क्या उनके पास अश्विन को लेकर कोई इनसाइड इनफॉर्मेशन है?

निकोलस को जवाब देते हुए गावस्कर ने कहा कि अश्विन अक्सर भारत के बाहर टेस्ट मैचों में नहीं खेलते हैं, और अगले छह महीनों में भारत का ओवरसीज टेस्ट शेड्यूल काफी व्यस्त है. इसलिए अटकलें लगाई जा सकती हैं.

14 साल लंबा करियर

अश्विन का करियर 14 साल लंबा रहा है. उन्होंने कुल 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए. वो भारत के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके आगे सिर्फ अनिल कुंबले का नाम आता है. 38 वर्षीय अश्विन ने 37 बार टेस्ट में पांच विकेट लिए है. वो सिर्फ मुथैया मुरलीधरन से पीछे हैं, जिन्होंने 67 बार ये कारनामा किया था.

इतना ही नहीं, अश्विन 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे. अश्विन का इंटरनेशनल करियर साल 2010 में शुरू हुआ था. तमिलनाडु के इस स्पिनर ने सभी फॉर्मैट्स में कुल 765 विकेट हासिल किए, जो पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले के 956 विकेटों के बाद दूसरे नंबर पर आता है. हालांकि, अश्विन के फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में खेलना जारी रखने की उम्मीद है. क्योंकि पिछले महीने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें CSK ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

वीडियो: फ़ैन्स ने टीम इंडिया की ट्रोलिंग की, तो गुस्सा हो गए रविचंद्रन अश्विन, बोले- ये एक खेल है...

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement