The Lallantop
Advertisement

'लॉर्ड्स में एक लाख लोग नहीं...' रवि शास्त्री ने बताया किन दो स्टेडियम में होना चाहिए WTC फाइनल?

इंडिया के पूर्व कोच Ravi Shastri का मानना है‍ कि इंग्लैंड WTC फाइनल के ग्रोथ के लिए आइडियल वेन्यू है. हालांकि, आगे चलकर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बड़े वेन्यू फाइनल मुकाबले की मेजबानी के लिए बेहतर ऑप्शन होंगे.

Advertisement
Ravi Shastri, Lord's Stadium, Temba Bavuma, Ahmedabad Cricket Stadium, Narendra Modi Cricket Stadium, Melbourne Cricket Ground
2025 WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका बनी थी चैंपियन. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
29 जून 2025 (Published: 03:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश‍िप (WTC) फाइनल अभी दुनियाभर में लोकप्र‍ियता बनाने के लिए शुरुआती स्टेज में है. इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है‍ कि इंग्लैंड इसके ग्रोथ के लिए आइडियल वेन्यू है, लेकिन आगे चलकर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बड़े वेन्यू फाइनल मुकाबले की मेजबानी के लिए बेहतर ऑप्शन होंगे.

पिछले 6 सालों में लगातार तीन बार इंग्लैंड ने अलग-अलग वेन्यू में WTC फाइनल की मेजबानी की है. साउथैम्पटन के रोज बाउल में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 2021 में शुरुआती WTC फाइनल खेला गया था. कीवियों के बाद कंगारू टीम इंडिया को ओवल में हुए दूसरे फाइनल में हराकर 2023 WTC चैंपियन बने थे. वहीं, इस बार ये फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के आइकॉनिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला गया. दक्ष‍िण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए इस मुकाबले में तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी वाली टीम ने 27 साल बाद ICC ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया.  

ये भी पढ़ें : वॉट्सएप डिलीट, फोन बंद... पंत ने ऐसे अपनी पुरानी लय, कोच ने सब बता दिया

रवि शास्त्री ने क्या कहा?

लंदन में हुए 2025 WTC फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में न्यूट्रल दर्शक पहुंचे थे. हालांकि, शास्त्री का मानना है कि भविष्य में चैंपियनश‍िप के फाइनल के लिए अहमदाबाद का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम और ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्र‍िकेट ग्राउंड इसकी मेजबानी के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं. Wisden Cricket के पॉडकास्ट पर उन्होंने कहा, 

मुझे लगता है कि शुरुआत के लिए लॉर्ड्स सही है. ल‍ेकिन, जैसे-जैसे इसकी लोकप्र‍ियता बढ़ेगी इसे यहां से श‍िफ्ट किया जा सकता है. MCG वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए बेहतरीन वेन्यू हो सकता है. अ‍हमदाबाद WTC फाइनल की होस्ट‍िंग के लिए शानदार ऑप्शन है. ऐसे वेन्यू जहां बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच सकते हैं, क्योंकि लॉर्ड्स में एक लाख लोग नहीं बैठ सकते. इसलिए इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी टीम खेल रही हो, पर यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच सकते हैं.

हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड अगली दो साइकिल में WTC फाइनल की मेजबानी करेगा, जिनके फाइनल 2029 और 2031 में खेले जाएंगे. ICC के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अनुसार, 2027 का WTC फाइनल भी लॉर्ड्स में ही खेला जाएगा. न्यूट्रल टेस्ट के प्रति इंग्लैंड में समर्थन को देखकर 2027 WTC फाइनल की मेजबानी के लिए बीसीसीआई की बोली को हाल ही में खारिज कर दिया गया.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, मैच कहां हारे? शुभमन गिल ने बता दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement