The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ravi Shastri suggests to keep Sanju Samson as an opener asks to play Shubman Gill on different position

शुभमन गिल के लिए ओपनिंग में संजू की कुर्बानी नहीं!

Asia Cup 2025 से पहले, Sanju Samson और Shubman Gill के बीच ओपनिंग स्लॉट को लेकर बहस छिड़ी है. पूर्व कोच Ravi Shastri ने सैमसन का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें हटाना आसान नहीं होगा क्योंकि उनका बतौर ओपनर रिकॉर्ड मजबूत है.

Advertisement
Sanju Samson, Shubman Gill, Ravi Shastri
टी-20 क्र‍िकेट में संजू सैमसन का रिकॉर्ड बतौर ओपनर शुभमन गिल से बेहतर है. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
8 सितंबर 2025 (Published: 01:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शुरू होने में अब 24 घंटे ही बचे हैं. टीम इंडिया (Team India) दुबई में अपने पहले मुकाबले की तैयारी में जुटी है, लेकिन ड्रेसिंग रूम में माहौल गरम है. वजह है ओपनिंग स्लॉट. एक तरफ हैं उप-कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill), जिनकी T20I में वापसी हुई है. दूसरी तरफ हैं विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson), जिन्होंने पिछले साल तीन-तीन शतक ठोककर अपनी जगह पक्की कर ली थी.

शास्त्री ने संजू को लेकर क्या कहा?

इसी बहस में अब पूर्व कोच रवि शास्त्री भी कूद पड़े हैं. शास्त्री ने साफ शब्दों में कहा है कि संजू सैमसन को ओपनिंग से हटाना 'इतना आसान नहीं' होगा. उन्होंने टीम मैनेजमेंट को सलाह दी है कि अगर शुभमन गिल को खिलाना है, तो उन्हें कहीं और मौका दिया जाए, लेकिन संजू को ओपनर ही रहने दिया जाए.

शास्त्री ने कहा, 

संजू सैमसन टॉप-3 में सबसे खतरनाक प्लेयर हैं. वो वहां से मैच जिताते हैं. उनकी जगह नहीं बदलनी चाहिए. संजू को हटाकर गिल को खिलाना आसान नहीं होगा. टी20 में बतौर ओपनर संजू का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. गिल के‍ लिए भी उन्हें हटाना मुश्किल होगा. गिल किसी और की जगह आ सकते हैं, लेकिन संजू को ओपनर ही रहने दीजिए.

रवि शास्त्री ने आखिर में अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, 

संजू को उसी तरह खेलना जारी रखना चाहिए, जैसा वो टी20 में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. वो कंसिस्टेंट रहे हैं और बड़े स्कोर और शतक भी लगाए हैं.

ये भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका की शर्मनाक हार, अंग्रेजों ने पहले बल्ले से जमकर कूटा, फिर गेंद से रुलाया

आगरकर ने क्या किया था इशारा?

चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने हाल ही में कहा था कि इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन सिर्फ 'कामचलाऊ' ओपनर थे. उस वक्त शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में बिज़ी थे.

लेकिन, संजू ने इस 'कामचलाऊ' वाले टैग को पहले ही धुआं-धुआं कर दिया है. उन्होंने ग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 इनिंग्स में तीन सेंचुरी लगाई थी. वो एक कैलेंडर वर्ष में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.

आंकड़े भी संजू के ही पक्ष में हैं. ओपनर के तौर पर उनका स्ट्राइक रेट 178.76 है, जो अभिषेक शर्मा के बाद किसी भी भारतीय ओपनर का दूसरा सबसे बेस्ट है. 17 इनिंग्स में उनके बल्ले से 522 रन निकले हैं. दूसरी तरफ, शुभमन गिल ने 21 टी-20 इंटरनेशनल इनिंग्स में 140 से कम के स्ट्राइक रेट और 30.42 के औसत से 578 रन बनाए हैं.

वहीं, शुभमन गिल एश‍िया कप की टीम में बतौर उपकप्तान शामिल हुए हैं. ऐसे में ये तय है वो जरूर प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे. अब देखना ये होगा कि टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ जब अपना एश‍िया कप अभ‍ियान शुरू करेगी तो उन्हें किस पोजिशन पर बैटिंग मिलती है. साथ ही संजू सैमसन को लेकर भी देखना होगा कि बतौर विकेटकीपर टीम में उन्हें जगह मिलती है या जितेश शर्मा पर कोच गौतम गंभीर भरोसा जताते हैं.

वीडियो: शुभमन गिल के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं संजू सैमसन? पूर्व क्रि‍केटर ने जताई चिंता

Advertisement