The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Jofra Archer and Jacob Bethell top performance leads England a record ODI Win against South Africa

साउथ अफ्रीका की शर्मनाक हार, अंग्रेजों ने पहले बल्ले से जमकर कूटा, फिर गेंद से रुलाया

Jofra Archer और Jacob Bethell के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को ODI इतिहास की सबसे बड़ी हार दी. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 414 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 72 रनों पर ऑलआउट हो गई और 342 रनों से मैच हार गई. बेथेल ने सेंचुरी लगाई, वहीं आर्चर ने 4 विकेट झटके.

Advertisement
Jofra Archer, Jacob Bethell, South Africa vs England
साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ तीसरे वनडे में जोफ्रा आर्चर ने चटकाए 4 विकेट. (फोटो-AFP)
pic
सुकांत सौरभ
8 सितंबर 2025 (Updated: 8 सितंबर 2025, 12:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथैंप्टन के क्रिकेट मैदान पर 7 सितंबर को एक ऐसा तूफान आया, जिसने सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और जैकब बेथेल (Jacob Bethell) की घातक जोड़ी ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका को ऐसा धोया कि मेहमान टीम 342 रनों के बड़े अंतर से हार गई. यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 414 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम महज़ 72 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान बेथेल ने जहां सेंचुरी लगाई, आर्चर ने अपने नाम साउथ अफ्रीका के टॉप 5 बैटर्स में से 4 विकेट कर लिए.

बेथेल और रूट की शानदार बैटिंग

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. टीम के युवा बैटर जैकब बेथेल ने महज़ 82 गेंदों पर 110 रनों की तूफानी इनिंग खेली. 21 साल के बेथेल ने अपनी इस इनिंग में 13 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके अलावा, अनुभवी बैटर जो रूट ने भी शानदार सेंचुरी (100 रन) लगाई. इन दोनों की शानदार इनिंग्स की बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 414 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. ओपनर जेमी स्मिथ ने 62 और जोस बटलर ने भी इतने ही रनों की नाबाद इनिंग खेलकर टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया.

महज़ 72 रनों पर ऑलआउट हुई साउथ अफ्रीकी टीम

415 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत ही बेहद खराब रही. चोट की वजह से कप्तान टेंबा बावुमा बैटिंग करने नहीं आए. इससे टीम की मुश्किलें और बढ़ गईं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शुरुआती ओवरों में ही कहर बरपाना शुरू कर दिया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के टॉप 5 में से 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. आर्चर ने 9 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनकी तूफानी बॉलिंग के आगे साउथ अफ्रीकी बैटर्स टिक नहीं पाए. उन्होंने सबसे पहले मार्करम को पहले ही ओवर में चलता कर दिया. इसके बाद मैथ्यू ब्र‍िट्जके, रेयान रिकल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स भी उनकी स्पीड के आगे नहीं टिक पाए.

आर्चर के बाद आदिल राशिद ने भी 3 विकेट झटके और साउथ अफ्रीका की पारी को महज़ 20.5 ओवर में ही 72 रनों पर समेट दिया. इस दौरान ब्राइडन कार्स ने भी यह साउथ अफ्रीका का दूसरा सबसे कम वनडे स्कोर है. इससे पहले 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे 69 रनों पर ऑलआउट हो गए थे.

हालांकि, इससे पहले, लीड्स और लॉर्ड्स में हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने 7 और 5 विकेट से जीत दर्ज़ कर सीरीज़ पहले ही अपने नाम कर ली थी.

ये भी पढ़ें : भारत ने 8 साल बाद जीता Asia Cup, फाइनल में साउथ कोरिया को हरा वर्ल्ड कप का टिकट कटाया

जीत पर क्या बोले कप्तान ब्रूक?

मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने कहा, 

यह एक शानदार प्रदर्शन था. हमारी बैटिंग कमाल थी. हमने उन पर शुरू से ही दबाव बनाया और हमारी बॉलिंग ने बचा हुआ कम कर दिया. अगर हमें ऐसी पिचें मिलती हैं तो हमारे बैटिंग लाइन-अप के साथ 400-450 रन बनाना कोई बड़ी बात नहीं है.

उन्होंने आगे कहा, 

जोफ्रा को रॉकेट जैसी बॉल्स फेंकते हुए देखना शानदार था. टीम में ऐसे बॉलर का होना सामने वाली टीम के लिए वाकई डराने वाला है.

हार पर क्या बोले कप्तान बावुमा?

वहीं, साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा टीम की इस शर्मनाक प्रदर्शन से वो बेहद निराश दिखे. मैच के बाद उन्होंने इसे लेकर कहा, 

यह निराशाजनक है. सच कहूं तो हम हर डिपार्टमेंट में खराब थे. फील्डिंग हमेशा एटिट्यूड के बारे में होती है. हमारी फील्डिंग और कुछ कैच को देखकर आप हमारे एटिट्यूड पर सवाल उठा सकते हैं. बॉलिंग में भी हम बहुत साधारण रहे.

साउथ अफ्रीका ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज़ अपने नाम कर ली थी, लेकिन बेथेल और आर्चर की इस जोड़ी ने उनकी सीरीज़ जीत की खुशी को फीका कर दिया. इंग्लैंड की इस रिकॉर्ड जीत ने न सिर्फ सीरीज में उनकी लाज बचाई, बल्कि ODI क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा लिया. इससे पहले रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम था, जिसने 2023 में श्रीलंका को 317 रनों से हराया था.

वीडियो: टेंबा बावुमा ने बताया ऑस्ट्रेलिया ने चोकर्स कहकर किया था स्लेज

Advertisement