The Lallantop
Advertisement

IPL 2025 के लिए कौन-कौन लौटा? RCB थोड़ी खुश है, पर सस्पेंस अब भी बरकरार

IPL 2025 के बचे हुए 13 लीग मैच में सात टीमों का भविष्य तय होगा. ब्रेक के बाद पहला मुकाबला 17 मई को RCB और KKR में खेला जाएगा.

Advertisement
IPL 2025, Royal Challengers Bengaluru, Kolkata Knight Riders, Chennai Super Kings, Gujrat Titans, Mumbai Indians, Lucknow Super Giants, Delhi Capitals
RCB 17 मई को बेंगलुरु में KKR के खि‍लाफ जारी रखना चाहेगी जीत का अभि‍यान. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
16 मई 2025 (Updated: 16 मई 2025, 05:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में अब सिर्फ 17 मैच बचे हुए हैं. हालांकि, ये सबसे अहम मुकाबले होने वाले हैं. क्योंकि प्लेऑफ्स के मैच छोड़ दें तो बचे हुए 13 लीग मैच में सभी टीम्स का भविष्य तय होगा. पॉइंट्स टेबल को देखें तो गुजरात टाइटंस (GT) सबसे आगे है. वहीं, अब तक सिर्फ तीन टीम्स ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई हैं. इनमें चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) शामिल हैं. बची हुई 7 टीम्स आने वाले सभी मुकाबलों में पूरा दम दिखाने की कोश‍िश करेंगी.

हालांकि, 9 दिन बाद के ब्रेक ने कई टीमों के कॉम्बिनेशन को बिगाड़ा है. इसकी सबसे अहम वजह है कई विदेशी प्लेयर्स का नहीं लौटना. ऐसे में टीम्स विकल्प तलाशने को मजबूर हैं. इस सीजन पहले ही इंजरी के कारण कई रिप्लेसमेंट्स हो चुके हैं. Cricbuzz की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस ब्रेक के बाद हमें कई नए प्लेयर्स दिखेंगे. अब एक नजर डालते हैं सभी टीमों में हुए बदलाव पर. 

गुजरात टाइटंस (GT)

जोस बटलर और कगिसो रबाडा टीम में वापस आ गए हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान 25 मई को CSK के खिलाफ GT के आखिरी लीग गेम के बाद उपलब्ध नहीं होंगे. फ्रैंचाइजी ने श्रीलंका के कुसल मेंडिस को 75 लाख रुपये में शामिल किया है. ताकि टाइटन्स के प्लेऑफ में पहुंचने पर वे खेल सकें.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

RCB ने बताया कि इंग्लैंड की तिकड़ी - फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टन और जैकब बेथेल 17 मई को KKR के खिलाफ अपने घरेलू मैच से पहले बेंगलुरु पहुंच गए हैं. टीम में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड भी वापस आ गए हैं. साथ ही जोश हेजलवुड की वापसी का एलान तो पहले ही किया जा चुका है. लूंगी एनगिडी पहले ही भारत पहुंच चुके हैं. हालांकि, उन्हें 26 मई को नेशनल ड्यूटी के कारण लौटना पड़ेगा. यानी प्लेऑफ्स उनकी सर्विस नहीं मिलेगी. 

दिल्ली कैपिटल्स

DC ने जेक फ्रेजर-मैक्गर्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान को टीम में जोड़ा है. लेकिन वह अभी भारत में नहीं हैं. हालांकि, उन्हें पने घरेलू बोर्ड BCB से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल गया है. फिलहाल वे दो मैचों की T20I सीरीज के लिए नेशनल टीम के साथ UAE में हैं. ESPN Cricinfo के अनुुुुुसार, मिचेल स्टार्क और फाफ डुप्लेसिस अब वापस नहीं लौटेंगे. मेंटॉर केविन पीटरसन वापस आ गए हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स

रोवमैन पॉवेल और मोईन अली को छोड़कर सभी खिलाड़ी और स्टाफ बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. पहला मुकाबला RCB और KKR के बीच बेंगलुरु में ही खेला जाना है. KKR ने बताया कि पॉवेल और अली मेडिकल कारणों से वापस नहीं आ सके. रोवमैन का इलाज चल रहा है. जबकि मोईन और उनका परिवार वायरल इन्फेक्शन से पीड़ित है.

पंजाब किंग्स

PBKS ने लॉकी फर्ग्यूसन की जगह कीवी बॉलर काइल जेमीसन को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. SRH के खिलाफ मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. मार्कस स्टॉयनस, एरोन हार्डी और जोस इंगलिस ने अभी तक बचे मैचों में भागीदारी की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, 18 मई को जयपुर में होने वाले टीम के अगले मुकाबले के बाद तीनों वापस आ सकते हैं. मिशेल ओवन और जेवियर बार्टलेट टीम में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : IPL प्लेऑफ़ से बाहर होंगे स्टार साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, CSA ने BCCI को साफ-साफ बता दिया

लखनऊ सुपर जायंट्स

LSG ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओरूर्के को मयंक यादव की जगह 3 करोड़ रुपये में शामिल किया है. भारतीय तेज गेंदबाज पीठ की चोट के कारण इस सीजन से बाहर हो गए हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद

ट्रैविस हेड और पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी वापसी को तैयार है. 19 मई को LSG के खिलाफ मैच से पहले दोनों सीधे लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे.

राजस्थान रॉयल्स

RR पहले ही प्लेऑफ्स से बाहर है. यही कारण है कि पेस बॉलर जोफ्रा आर्चर अंतिम दो मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं होंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स

सैम करन और जेमी ओवरटन की इंग्लिश जोड़ी CSK के अंतिम दो मैचों के लिए वापस नहीं आएगी. CSK मैनेजमेंट ने भी पुष्टि की है कि वे किसी भी रिप्लेसमेंट की तलाश नहीं करेंगे.

17 से फिर शुरू होगा एक्शन 

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद BCCI ने 8 मई को 7 दिनों के लिए IPL 2025 को स्थगित कर दिया था. पहले IPL का फाइनल 25 मई को होना था. लेकिन, अब नए शेड्यूल के अनुसार फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा. नए कार्यक्रम के तहत बचे हुए 13 लीग मैचों की शुरुआत 17 मई को RCB और KKR के मुकाबले से होगी. 
 

वीडियो: IPL दोबारा शुरु लेकिन भारत छोड़ गए खिलाड़ियों का क्या? BCCI ने क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement