The Lallantop
Advertisement

रवि शास्त्री ने बिरयानी को लेकर टोका तो गुस्सा गए मोहम्मद शमी, फिर जो हुआ... किस्सा वायरल है

Mohammed Shami और बिरयानी से जुड़ा एक और मजेदार किस्सा सामने आया है. यह किस्सा सुनाया है टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच Ravi Shastri और पूर्व बॉलिंग कोच Bharat Arun ने. इस किस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
Mohammed Shami, Test, Biryani
शमी को लेकर रवि शास्त्री ने मजेदार किस्सा सुनाया (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
18 जून 2025 (Published: 02:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनका बिरयानी (Shami Biryani story) प्रेम… इसको लेकर तरह-तरह के किस्से आए दिन सामने आते रहते हैं. अब शमी और बिरयानी से जुड़ा एक और मजेदार किस्सा सामने आया है. यह किस्सा सुनाया है टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने. इस किस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को शेयर किया गया है सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की तरफ से. इसमें रवि शास्त्री ने बताया कि साल 2018 में कैसे बिरयानी खाने को लेकर टोके जाने पर शमी गुस्सा गए थे और इसका फायदा टीम इंडिया को मिला था. वीडियो में शास्त्री कहते हैं,

यह बात जोहान्सबर्ग मैच के आखिरी दिन की है. उस मैच में वहां काफी गर्मी थी. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रन चाहिए थे. बाद में उनकी जीत के लिए सिर्फ 100 रन बाकी थे और उनके पास आठ विकेट थे. दोपहर का समय था और लंच के दौरान जब मैं शमी के पास से गुजरा, तो उसकी थाली में ढेर सारी बिरयानी थी.

इसके बाद वीडियो में पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने कहा कि शास्त्री ने तब शमी से मज़ाक में पूछा,

तेरी भूख इधर ठीक हो गई क्या?

ये भी पढ़ें: स्वान ने IND-ENG सीरीज को बताया एशेज की प्रैक्टिस सीरीज, फैन्स ने पूछा- 'आखिरी बार कब जीते?'

यह सुनते ही शमी ने गुस्से में प्लेट शास्त्री की तरफ बढ़ाई और कहा,

ले ले प्लेट. नहीं चाहिए बिरयानी. नहीं खाना है अब मुझे.

वीडियो में फिर भरत अरुण आकर बताते हैं,

इस वाकये के बाद रवि शास्त्री मेरे पास आए और बोले कि वो (शमी) गुस्से में हैं, उनको अकेला छोड़ दो. अगर आपको शमी से बात करनी है, तो बस इतना कहो कि वो विकेट लेकर दिखाएं.

इसके बाद मैच में शमी ने सारा गुस्सा साउथ अफ्रीका के बैटर्स पर निकाला और शानदार गेंदबाज़ी की. रवि शास्त्री ने आगे बताया कि मैच खत्म होने के बाद भरत अरुण, शमी के पास गए और बोले,

लो बिरयानी लो, अब जितना खाना है खा लो.

इस पर शमी ने जवाब दिया,

मुझे हमेशा गुस्सा दिला दो, फिर सब ठीक हो जाता है.

अब बात उस मैच की करें तो जनवरी 2018 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था. इस मैच में भारत ने पहली पारी में 187 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 194 रन बनाकर 7 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 247 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 241 रनों का टारगेट दिया. साउथ अफ्रीका ने एक समय 2 विकेट पर 124 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद शमी ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और भारत को 63 रनों से जीत दिला दी. शमी ने इस पारी में 28 रन देकर 5 विकेट लिए थे.

वीडियो: मोहम्मद शमी को किसने जान से मारने की धमकी दी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement