The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs ENG test series graeme swann says just a practice series for the ashes

स्वान ने IND-ENG सीरीज को बताया एशेज की प्रैक्टिस सीरीज, फैन्स ने पूछा- 'आखिरी बार कब जीते?'

IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले ही इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर Greame Swann का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसके बाद से ही वो फैन्स के निशाने पर आ गए हैं.

Advertisement
IND vs ENG, Test Series, Swann
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही एक बयान को लेकर मचा बवाल (फाइल फोटो)
pic
रविराज भारद्वाज
18 जून 2025 (Updated: 18 जून 2025, 12:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में महज कुछ दिनों का ही वक्त बचा है. 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ही इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान (Greame Swann) का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसके बाद से ही वो फैन्स के निशाने पर आ गए हैं.

ग्रीम स्वान के मुताबिक, एशेज से पहले भारत के खिलाफ यह सीरीज इंग्लैंड के लिए एक प्रैक्टिस सीरीज जैसी होगी. स्वान ने Sky Sports से बात करते हुए कहा,

मैं सच कहूं तो यह एशेज से पहले इंग्लैंड के लिए एक बढ़िया वॉर्मअप सीरीज है. भारत के खिलाफ सीरीज बहुत महत्वपूर्ण होगी. पिछली 2-3 बार जब भी हम भारत गए हैं, तो बुरी तरह हारे हैं. अब हमें अपने घर पर टीम इंडिया को हराना ही होगा. हमें अच्छा खेल दिखाना होगा.

स्वान ने आगे कहा,

भारत के पास विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं हैं, जो बैटिंग में उनके दो सबसे बड़े सुपरस्टार थे. उनकी जगह कुछ बेहतरीन नए खिलाड़ी आ रहे हैं, लेकिन हमारे पास ऐसे गेंदबाज़ हैं जो अपनी घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हैं. इंग्लैंड को इस सीरीज़ को जीतने का लक्ष्य रखना चाहिए. मेरे हिसाब से इंग्लैंड यह सीरीज 4-1 या ज्यादा से ज्यादा 3-2 से अपने नाम करेगा. उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और एशेज से पहले आत्मविश्वास हासिल करेंगे.

हालांकि, स्वान के इस बयान के सामने आते ही फैन्स भड़क गए. सोशल मीडिया पर लोग ग्रीम स्वान को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बुमराह का इंग्लैंड प्लान तैयार, सिर्फ तीन टेस्ट, पहला मैच पक्का

एक यूजर ने लिखा,

ग्रीम स्वान आप थोड़ा शांत हो जाइये. आखिरी बार जब आपकी टीम हमारे खिलाफ कोई सीरीज़ जीती थी, तब तो एलिस्टर कुक भी इंग्लैंड के लिए खेल रहे थे.

संदीप नाम के यूजर ने लिखा,

एशेज़ की तैयारी का इससे बेहतर तरीका क्या होगा कि अभी से वैसे ही हारने की प्रैक्टिस कर लो, जैसे आप लोग एशेज़ में करने वाले हो.

वेंकटेश नाम के यूजर ने लिखा,

अगर आप सामने वाली टीम की इज्जत नहीं करोगे, तो उन्हें हरा भी नहीं पाओगे.

अगर ग्रीम स्वान के करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 60 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें उनके नाम 255 विकेट रहे. वहीं, 79 वनडे में उन्होंने 104 विकेट और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 51 विकेट अपने नाम किए. स्वान ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

 

वीडियो: एशेज 2023 ऑस्ट्रेलिया ने रिटेन किया, कैमरोन ग्रीन ने पूरी टीम के मन की बात बता दी!

Advertisement