The Lallantop
Advertisement

गिल की कप्तानी पर रवि शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी, BCCI से कहा- 'बस इतना कर दो'

Shubman Gill की कप्तानी की शुरुआत भले ही हार से हुई हो, लेकिन भारत के पूर्व मुख्य कोच Ravi Shastri ने कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ा दावा कर दिया है.

Advertisement
Ravi Shastri, Shubman Gill, Leeds Test, Edgbaston Test, India Tour of England
शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में जड़ दी थी सेंचुरी. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
29 जून 2025 (Updated: 29 जून 2025, 02:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी की शुरुआत भले ही हार से हुई हो, लेकिन भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना ​​है कि वह महान कप्तान बनेंगे. विजडन क्र‍िकेट के पॉडकास्ट पर शास्त्री ने गिल का समर्थन किया कि समय और अनुभव के साथ वह इस भूमिका में ढल जाएंगे. भले ही इंडियन टीम हेडिंग्ले (Leeds Test) में पांच विकेट से हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई हो.

रवि शास्त्री ने क्या कहा?

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स की गैरमौजूदगी के कारण गिल ट्रांजिशन के फेज वाली इंडियन टीम को लीड कर रहे हैं. लीड्स में हार के बावजूद शास्त्री ने इस बात पर जोर दिया कि गिल एक सफल कप्तान बन सकते हैं. शास्त्री ने कहा,

अगर गिल आगे नहीं बढ़ते हैं तो मुझे निराशा होगी. लेजी एलिगेंस होने के कारण, जब वह बैटिंग करते हैं काफी शाही नजर आते हैं. अगर वह अनुभव के साथ सीख सकते हैं और परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल सकते हैं, तो मुझे लगता है कि वह एक ऐसे प्लेयर हैं, जिसकी हमें तलाश है.

पूर्व भारतीय कोच का मानना ​​है कि मैदान के बाहर भी गिल का डेवलपमेंट उतना ही प्रभावशाली रहा है. शास्त्री ने चयनकर्ताओं और बीसीसीआई से इस युवा खिलाड़ी के साथ धैर्य रखने का आग्रह करते हुए कहा, 

वह काफी परिपक्व हो गए हैं. जिस तरह से वह मीडिया को हैंडल करते हैं, जिस तरह से वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में और टॉस के समय बात करते हैं, वह काफी परिपक्व हो गए हैं. उन्हें तीन साल तक लीड करने दें. सीरीज में भले ही कुछ भी हो, उन पर भरोसा बनाए रखें. तीन साल तक उन्हें मौका दें और मुझे लगता है कि वह आपको अच्छे रिजल्ट्स देंगे.

ये भी पढ़ें : क्रिकेटर यश दयाल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, महिला ने CM योगी से मांगा न्याय

गिल ने ली थी राहुल की मदद

गिल ने हेडिंग्ले में पहली पारी में शानदार सेंचुरी के साथ अपनी कप्तानी की शुरुआत की. इससे पहले, उनके टेस्ट में रिकॉर्ड को देखकर उन्हें कप्तानी सौंपने पर सवाल उठाए जा रहे थे. हालांकि, वह दूसरी इनिंग में अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे. इसके बावजूद, बल्ले से गिल के प्रदर्शन से पता चलता है कि कप्तानी का उन पर दबाव नहीं था. मैदान पर उनके फैसले काफी हद तक उम्मीद के मुताबिक रहे. लेकिन, पांचवें दिन के अंतिम सेशन के अधिकांश समय में केएल राहुल को फील्ड सेट करते देखा जा सकता था. इससे यह संकेत मिलता है कि गिल इस भूमिका में मदद के लिए टीम के सीनियर प्लेयर का रुख कर रहे थे.

एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड बहुत खास नहीं 

भारत को इंग्लैंड के ख‍िलाफ अब दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में 2 जुलाई से खेेेेलना है. एजबेस्टन में इंडियन टीम का रिकॉर्ड बहुत साधारण रहा है. इंडियन टीम यहां अब तक 8 मैचों में सिर्फ 1 मैच ड्रॉ कर सकी है. बचे हुए 7 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. यहां तक कि पिछली बार जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी, तब भी इंग्लैंड ने चौथी इनिंग में रिकॉर्ड 378 रन चेज कर वो मुकाबला जीत लिया था.

वीडियो: शुभमन गिल से हुई मिस्टेक तो ऋषभ पंत ने उन्हें क्या नसीहत दे दी?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement