The Lallantop
Advertisement

क्रिकेटर यश दयाल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, महिला ने CM योगी से मांगा न्याय

महिला ने उत्तर प्रदेश के जसुनवाई पर शिकायत दर्ज करते हुए Cricketer Yash Dayal पर गंभीर आरोप लगाए. महिला का आरोप है कि यश ने शादी का वादा कर शारीरिक शोषण किया. उसने CM Yogi Adityanath से न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement
Yash Dayal, Yash Dayal Sexual Harassment,  cricketer Yash Dayal
महिला ने क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए. (Instagram/X)
pic
मौ. जिशान
28 जून 2025 (Updated: 28 जून 2025, 12:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेटर यश दयाल एक बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इस तेज गेंदबाज पर एक महिला ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया कि यश दयाल पांच साल तक उसके साथ रिश्ते में रहे और शादी झांसा दिया. इस मामले में महिला ने गाजियाबाद पुलिस को जनसुनवाई पर शिकायत दी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबकि, शिकायतकर्ता महिला ने उत्तर प्रदेश के ऑनलाइन शिकायत पोर्टल 'मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल' (IGRS) पर शिकायत दर्ज कराई है. इसमें महिला ने क्रिकेटर यश दयाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि यश ने शादी का वादा कर उसका भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक रूप से शोषण किया.

महिला ने 25 जून को अपनी शिकायत सोशल मीडिया पर शेयर की थी. शिकायत में लिखा है,

"पिछले 5 वर्षों से एक क्रिकेटर के साथ रिश्ते में थीं. उस व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक शोषण किया. शिकायतकर्ता को अपने परिवार से मिलवाकर बहू की तरह पेश किया गया, जिससे उन्होंने पूरी तरह विश्वास कर लिया. जब शिकायतकर्ता ने धोखा महसूस किया और विरोध किया, तो शारीरिक हिंसा और मानसिक उत्पीड़न हुआ. आर्थिक और भावनात्मक रूप से शिकायतकर्ता को पूरी तरह उस व्यक्ति पर निर्भर बना दिया गया."

Yash Dayal Complaint
महिला ने सोशल मीडिया पर शिकायत को शेयर किया. (X)

महिला ने शिकायत में आगे लिखा,

"बाद में पता चला कि वह व्यक्ति अन्य लड़कियों के साथ भी इसी तरह के झूठे संबंधों में लिप्त था. 14 जून 2025 को शिकायतकर्ता ने महिला हेल्पलाइन 181 पर कॉल की, लेकिन पुलिस स्टेशन में प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी. शिकायतकर्ता आर्थिक और सामाजिक रूप से असहाय हैं, इसलिए मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे न्याय की मांग कर रही हैं. उनके पास चैट्स, स्क्रीनशॉट्स, वीडियो कॉल्स, फोटो आदि साक्ष्य मौजूद हैं."

महिला ने इस मामले की निष्पक्ष और तत्काल जांच करने की मांग की है. उसका कहना है कि यह सिर्फ उसका नहीं, बल्कि उन सभी लड़कियों का मामला है जो ऐसे झूठे संबंधों का शिकार होती हैं.

जनसुनवाई पोर्टल पर अब यह शिकायत इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त के पास चली गई है. शेयर किए गए शिकायत के स्क्रीनशॉट के मुताबिक, पोर्टल पर पुलिस को 21 जुलाई 2025 तक इस मामले की जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है.

यश दयाल ने इस साल आईपीएल 2025 में RCB की तरफ से 15 मैच खेले थे और 13 विकेट लिए थे. अभी तक यश दयाल की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वीडियो: पुलिस ने गिरफ्तार किया 'हैदरी दल 25' के एक और सदस्य को, महिलाओं के वीडियो बनाने का आरोप

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement